नागौर में मंदिर के महंत की निर्मम हत्या, मुंह पर कपड़ा, हाथ-पैर भी थे बंधे

नौगार में महंत की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मंदिर में रह रहे महंत की आज कमरे में खून से लथपथ लाश पाई गई है। महंत के हाथ पैर बंधे हुए थे और मुंह पर भी कपड़ा बंधा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Yatish Srivastava | Published : Aug 14, 2023 7:07 AM IST

नागौर। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मंदिर के महंत की निर्मम हत्या कर दी गई। महंत के कमरे मं उनकी उनकी लाश मिली है। मुंह पर कपड़ा बंधा था जबकि दोनों हाथ और पैर भी बंधे मिले हैं। आज सुबह मंदिर गए लोगों ने जब महंत के कमरे में जाकर तो शव देखकर सन्न रह गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की। मामला जिले के कुचामन सिटी थाना इलाके का है।

14 साल से रह रहे थे मंदिर में महंत
रसाल गांव स्थित एक मंदिर में हरिराम आश्रम में रहने वाले महंत मोहन दास की हत्या कर दी गई। कमरे में हाथ-पैर बंधी खून से सनी लाश सोमवार को उनके कमरे में मिली है। मंदिर के महंत मोहन दास करीब चौदह साल पहले कहीं से यहां आए थे और उसके बाद यहीं रहकर मंदिर में सेवा पूजा करने लगे थे। 

ये भी पढ़ें  राजस्थान में डबल मर्डर: पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से किए 11 वार, खुद भी जहर खाया, ये थी वजह

आज सवेरे जब देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आए तो कुछ लोगों ने खुद जाकर उनको बुलाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो उनकी खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। उनके हाथ-पैर भी बंधे हुए थे। मंदिर के महंत की हत्या से स्थानीय लोगों में रोष है।

ये भी पढ़ें Gangwar in Dausa: गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर दी हत्या की धमकी, 9 घंटे बाद उसी का मर्डर…

रंजिश में हत्या की आशंका
पुलिस ने बताया कि कमरे से कुछ सामान लूटकर ले जाने के बारे में जानकारी नहीं मिली है। कमरे को सीज कर दिया गया है। संभव है कि महंत की हत्या किसी ने रंजिश के चलते की है। महंत की हत्या की खबर लगते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस मंदिर में रोज पूजा करने आने वालों से पूछताछ कर रही है। महंत से किसी के झगड़े को लेकर कोई हाल की वारदात के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Om Birla ने नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi को दिया बड़ा काम
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Lok Sabha Deputy Speaker का पद Modi सरकार INDIA को नहीं देगी, NDA के पास ही रहेगा|Rahul Gandhi
Delhi Heavy Rain: पानी-पानी हुआ लुटियंस जोन, रामगोपाल यादव को उठाकर गाड़ी में बैठाया गया
Kavita Patidar LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव