राजस्थान में डबल मर्डर: पत्नी और बेटे पर कुल्हाड़ी से किए 11 वार, खुद भी जहर खाया, ये थी वजह

राजस्थान में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। श्रीगंगानगर में एक युवक ने पत्नी और बेटे को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया लेकिन बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

राजस्थान। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जहर खा लिया। इससे पहले आरोपी युवक ने रिश्तेदारों और जानने वालों को फोन कर घटना के बारे में जानकारी भी दे दी। हालांकि वारदात में युवक की जान नहीं गई और वह गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है।

पति करता है किसानी, पत्नी चलाती थी बुटीक
पूरी घटना श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर इलाके की है। जसपाल सिंह नाम का किसान खेती करके अपना परिवार चल रहा था। जबकि उसकी पत्नी रूपिंद्र कौर का श्रीगंगानगर में बुटीक है और पति पत्नी की तीन बच्चे हैं। वह अपनी मां के साथ श्रीगंगानगर में ही रहते हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. गोरखपुर में हैवानियत: जमीन पर पटक-पटककर 3 साल की बच्ची की हत्या, शव के साथ कुकर्म

गांव आई थी बेटे को लेकर पत्नी, तभी की वारदात
पत्नी अपने इकलौते बेटे हरप्रीत के साथ पति के पास गांव आई हुई थी। इसी पति जसपाल ने पत्नी और बेटे पर लगातार कुल्हाड़ी से करीब 11 जगह वार किया। घटना में दोनों मां बेटे की मौके पर ही मौत हो है। इसके बाद नहर के पास जाकर जसपाल ने परिजनों और रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी और फिर खुद भी जहर खा लिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और फिर वह मोबाइल लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में बेसुध पड़े युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ये भी पढ़ें. Gangwar in Dausa: गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर दी हत्या की धमकी, 9 घंटे बाद उसी का मर्डर…

अवैध संबंध का शक भी हो सकती है वजह
शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच काफी ज्यादा प्यार था। लेकिन महिला के पति जसपाल को यह लगने लगा था कि शहर जाने के बाद उसकी पत्नी का और कहीं रिलेशन में है या फिर वह जसपाल से प्यार नहीं करती है। पुलिस का कहना है शक के कारण भी जसपाल ने पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया हो। हालांकि अब आरोपी के होश में आने पर ही कारणों का पता चल पाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया