
राजस्थान। भारतीय संस्कृति और राजस्थानी कल्चर के साथ ही यहां की डेस्टीनेशन वेडिंग काफी फेमस है। बड़ी संख्या में यहां विदेशी पर्यटक हर साल घूमने आते हैं। राजस्थानी कल्चर औऱ यहां के इतिहास से प्रभावित होने के साथ हिन्दू रीतिरिवाज भी उन्हें काफी पसंद आते हैं। स्पेन के एक कपल को राजस्थानी कल्चर और भारतीय संस्कृति ने इतना प्रभावित किया कि उसने शादी भी जैसलमेर आकर हिन्दू रीति रिवाज और राजस्थान कल्चर के अनुसार ही की।
स्पेन के सैंटीयागो और ब्रिटीज ने जैसलमेर में रचाई शादी
सैंटीयागो और ब्रिटीज स्पेन के रहने वाले हैं। वे पहले भी भारत आ चुके हैं और यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित है। खासकर राजस्थानी कल्चर उन्हें काफी पसंद आया है। राजस्थान की डेस्टीनेशन वेडिंग तो वैसे भी वर्ल्ड फेमस है। यही वजह है कि इस विदेशी कपल ने जैसलमेर में राजस्थानी रीति रिवाज से शादी रचा ली। दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से सात फेरे लिए।
ये भी पढ़ें। रूसी बाला को भाया राजस्थानी छोरा, चट मंगनी पट कर ली शादी, जानें कैसे परवान चढ़ा इश्क
विदेशी सैलानियों को भा रही भारतीय संस्कृति और राजस्थानी कल्चर
टूरिस्ट गाइड बताते हैं कि मौसम कोई भी हो यहां विदेशी सैलानियों का आना लगा रहता है। सैलानियों को वह राजस्थान के कल्चर औऱ संस्कृति के बारे में हमेशा से प्रेरित करते रहते हैं। यहां जब विदेशी कपल भारत भ्रमण के लिए आया था तो राजस्थान में लोगों ने उन्हें बताया कि वैदिक रीति से शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है। इस सोच और मान्यता से स्पेनिश कपल काफी प्रभावित हुए और भारत आकर वैदिक रीति से ही शादी करने का मन बना लिया।
ये भी पढ़ें। सरहद पार से आएगी एक और दुल्हन, कंप्यूटर इंजीनियर ने पाकिस्तान की अमीना से की ऑनलाइन शादी
कई वर्ष से भारत आकर शादी करने का प्लान कर रहा था कपल
भारतीय संस्कृति और राजस्थान कल्चर से प्रभावित कपल कई वर्षों से शादी करने का प्लान कर रहा था। आखिरकार उनका सपना सच हुआ और उन्होंने जैसलमेर आकर सात फेरे लिए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।