थानाधिकारी बनने की तैयारी करते-करके पहुंच गई थाने, शातिर महिला ने की ऐसी वारदात...पुलिस भी हैरान

बीकानेर में थानेदार भर्ती की तैयारी कर रही महिला ने अपने दूर के रिश्तेदार के घर करीब 60 लाख के गहने और 35 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया। सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।  

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में 30 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्तियों के साथ एक महिला को भी अरेस्ट किया है। गिरफ्तार की गई शादीशुदा महिला 25 साल की है और वह दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पढ़ाई में होशियार होने के साथ महिला पुलिस बनने के योग्य भी थी लेकिन इसने कुछ ऐसा काम कर डाला की थानेदार बनते-बनते जेल पहुंच गई। 

महिला समेत चार शातिर गिरफ्तार
इस पूरे घटनाक्रम की जांच बीकानेर जिले की बज्जू थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला 25 साल की है और उसका नाम अंजली है. वह बीकानेर जिले के ग्रामीण इलाके में अपने ससुराल में रहती है। उसके साथ पुलिस ने बलवंत , सुरेंद्र और विकास को भी अरेस्ट किया है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. राजस्थान में बैंक लूट का शॉकिंग खुलासा: शराबी टीटीई ने खिलौने की बंदूक से लूटा था बैंक, वजह हैरान कर देने वाली

दूर के रिश्तेदार के घर की बड़ी वारदात
दरअसल अंजलि ने अपने दूर के रिश्तेदार धन्नालाल और उसकी पत्नी के साथ बड़ी वारदात की थी। धन्नालाल अपनी पत्नी के साथ बज्जू थाना इलाके में रह रहे हैं। उनकी कोई संतान नहीं है। पति-पत्नी की उम्र 75 साल से ज्यादा है। दोनों की केयर उनका एक भतीजा करता है।

धन्नालाल के घर की रेकी की
कुछ दिन पहले अंजलि को पता चला कि धन्नालाल और उनकी पत्नी के पास कोई नहीं रहता तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बड़ी साजिश रच डाली। उसने पहले धन्नालाल के भतीजे के बारे में पूरी जानकारी जुटाई कि वह कब धन्नालाल और उनकी पत्नी से मिलने आता है। पता चला कि वह हर 10 दिन एक बार धन्नालाल के पास उनके सार संभाल के लिए आता है।

ये भी पढ़ें. राजस्थान में इस शातिर बदमाश ने की अनोखी ठगीः बच्चों के पैरेंट्स को बनाया शिकार, समझने से पहले ठग लिए लाखों

भतीजे की बहू बनकर घर आ गई
अंजलि 30 जुलाई को धन्नालाल के घर चली गई और बुजुर्ग दंपत्ति मिलकर कहा कि वह उनके भतीजे की बहू है। धन्नालाल ने भतीजे की बहू को सम्मान दिया और कुछ दिन घर में रुकने के लिए कह दिया। अंजलि भी यही चाहती थी और 31 जुलाई की रात ही उसने बड़ी वारदात कर डाली।

60 लाख के गहने और 35 लाख कैश पार किए
31 जुलाई की रात को उसने धन्नालाल और उसकी पत्नी के लिए खाना बनाया औक उसमें नींद की दवाइयां मिला दीं। इससे बुजुर्ग दंपती गहरी नींद में सोते रहे। फिर अंजलि ने फोन कर सुरेंद्र और अन्य साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर घर से करीब ₹60 लाख के सोने के जेवर और 35 लाख रुपए कैश पार कर दिए और रातों-रात फरार हो गए।

ये भी पढ़ें. राजस्थान में कॉलगर्ल के बहाने हो रही थी युवाओं से ठगी, पुलिस कार्रवाई में आरोपियों ने जो बताया वो सुनकर हैरान

भतीजे की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच
अगली दोपहर धन्नालाल को होश आया तो उन्होंने अपने भतीजे को फोन किया। भतीजा वहां आया और पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामले में अब अंजलि को गिरफ्तार किया। अंजलि की निशानदेही पर बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

थानेदार भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी शातिर महिला
अंजलि ने पुलिस को बताया कि वह थानेदार भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसकी पहचान कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए सुरेंद्र नाम के बदमाश से हुई थी। वह सुरेंद्र से प्रेम करने लगी थी। सुरेंद्र के ऊपर बीकानेर में 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से चोरी किए गए रुपये के बारे में पूछताछ कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts