राजस्थान से बड़ी खबर: उदयपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को मारी गोली, मारने वाला गिरफ्तार

Published : Aug 13, 2023, 02:20 PM ISTUpdated : Aug 13, 2023, 02:45 PM IST
rajput karni sena bhanwar singh

सार

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मार दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गोली चलाने वाले आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर लिया है।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर से आज सबसे बड़ी खबर सामने आई है। उदयपुर में कुछ देर पहले करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष को एक युवक ने गोली मार दी। राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष भंवरसिंह आज उदयपुर में संगठन की बैठक ले रहे थे । इस दौरान बैठक में मौजूद एक शख्स ने भंवर सिंह को गोली मार दी। गोली लगने से भंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली मारने वाले शख्स को बुरी तरह पीट

गोली लगते ही कुछ लोगों ने भंवर सिंह को संभाला और कुछ लोगों ने भंवर सिंह को गोली मारने वाले शख्स को बुरी तरह पीट दिया। तुरंत पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने मौके पर जाकर हालात काबू किए और दोनों गंभीर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।

गोली मारने वाले आरोपी का नाम है दिग्विजय सिंह

बताया जा रहा है कि गोली लगने से भवर सिंह का खून बहा और उनकी अस्पताल में जान चली गई है। गोली क्यों मारी गई है इस बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है । गोली मारने वाली की पहचान दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है । पुलिस का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। दिग्विजय सिंह के बयान लेने की कोशिश की जा रही है , लेकिन वह अस्पताल में भर्ती है और बयान देने की हालत में नहीं है । इस घटना के बाद से उदयपुर में हंगामा हो रहा है।‌ दिग्विजय सिंह के साथ है कुछ लोगों से भी मारपीट करने की सूचनाएं मिल रही है । फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के बाद उदयपुर की पुलिस मौके पर मौजूद है और हालात काबू करने की कोशिश कर रही है।

वीडियो में देखिए गोली मारने वाले आरोपी लोगों ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची