राजस्थान के चूरू से एक शॉकिंग खबर है, जहां पांच बच्चों की मां ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। पति 4 से 5 घंटे फर्श पर पड़ा-पड़ा तड़पता रहा और वो उसका मरने का इंतजार करती रही।
चूरू. अवैध संबंधों के कारण राजस्थान में लगभग हर दिन हत्या हो रही है , कहीं पति अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार रहा है तो कहीं पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगा रही है । इसी तरह का मामला राजस्थान के चुरू जिले से सामने आया है। चुरू जिले के सरदारशहर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या की साजिश में जब उसकी पत्नी का हाथ सामने आया तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतार मौत के घाट
दरअसल, सरदारशहर इलाके में करण सर की रोही गांव में रहने वाले पूर्णाराम की हत्या कर दी गई। उसकी हत्या में उसकी पत्नी सुलोचना और सुलोचना के प्रेमी दिलीप का हाथ सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले पुनाराम की मौत के बारे में पता चला था। उसकी पत्नी सुलोचना ने बताया था कि पति शराब पीने का आदी था, आए दिन मारपीट करता था और कई बार मरने की धमकियां तक देता था। पुलिस सुलोचना के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन पुलिस को सुलोचना पर भी शक था।
पति तड़पता रहा और वो सामने उसे देखती रही
दो दिन पहले पुलिस ने सुलोचना से गंभीरता से पूछताछ की तो वह टूट गई । उसने कहा कि वह अपने प्रेमी दिलीप के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पति इसमें बाधा बन रहा था। उसने दिलीप से जहर मंगाई और उसके बाद पति की शराब की बोतल में जहर मिला दिया। फिर अपने हाथों से पति को शराब पिलाई । शराब पीने के बाद जहर ने अपना असर दिखाया और पति अपनी बीवी के सामने तड़पता रहा। 4 से 5 घंटे तक पत्नी अपने पति को तड़पते हुए देखते रही, लेकिन ना तो परिवार को इसकी जानकारी दी ना पति को अस्पताल लेकर गई। बाद में देर रात प्राण त्याग दिए। पुलिस ने बताया कि पुनाराम और दिलीप के खेत आसपास हैं । दोनों अलग-अलग खेतों में बटांई का काम करते हैं।
महिला ने अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा...
पुनाराम जब खेत पर जाता था तो घर में उसकी पत्नी सुलोचना के पास पड़ोसी दिलीप आता था। पुनाराम को उसके बच्चों ने इस बारे में बताया था। इसे लेकर विवाद बढ़ने लगा तो पत्नी ने पति को ही ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने कहा कि सुलोचना ने अपने पांच बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा , उनके पिता की हत्या कर दी और अब वह खुद जेल जा रही है। पांचो बच्चे अनाथ हो चले हैं।