राजस्थान के बाड़मेर का एक पुलिसवाला वायरल हो रहा है। वो रातोंरात सुपरस्टार बन गया है। क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां उसे बधाई दे चुके हैं। जवान की क्रिकेट मुंबई इंडियंस को इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसका वीडियो शेयर अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया।
जयपुर. यह वीडियो राजस्थान के जयपुर जिले का है। जयपुर जिले में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में इन दिनों स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है । इन्हीं तैयारी में शामिल होने के लिए राजस्थान के कई पुलिस वालों और होमगार्ड के जवानों को बुलाया गया है , ताकि 15 अगस्त के दिन होने वाली परेड में वे लोग शामिल हो सके और उससे पहले प्रैक्टिस कर सके । लेकिन इस प्रैक्टिस के दौरान एक पुलिस वाला वायरल हो रहा है।
क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां जवान को दे चुके बधाई
दरअसल, यह पुलिस वाला होमगार्ड का जवान है , जो राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके यानी बाड़मेर जिले का रहने वाला है। बाड़मेर जिले में स्थित हरसानी गांव का यह पुलिस वाला मुंबई इंडियंस को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया और इस वीडियो को सिर्फ दो ही दिन में एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां इस पुलिस वाले को बधाई दे रहे हैं ।
जयपुर 15 अगस्त की परेड में शामिल आया था पुलिसवाला
दरअसल दुर्जन सिंह बाड़मेर से जयपुर 15 अगस्त की परेड में शामिल होने के लिए आया था। क्रिकेट का शौक रखने वाले दुर्जन सिंह ने जब देखा कि वहां पर क्रिकेट अकादमी है और उस अकादमी में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। जब दुर्जन सिंह को अपनी परेड प्रैक्टिस से ब्रेक मिला तो वह क्रिकेट अकादमी में चला गया ।वहां पर एक खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा था। कुछ खिलाड़ी उसे लेदर की बॉल से गेंदबाजी कर रहे थे । दुर्जन सिंह ने बॉलर से बॉल मांगी और कहा कि उसे एक ओवर फेंकने दिया जाए ।
जब मुंबई इंडियंस ने देखा तो अपने फेसबुक पेज पर किया शेयर
सामने जो बल्लेबाज था उसने कहा कि आप मुझे आउट नहीं कर सकेंगे , लेकिन दुर्जन सिंह ने ओवर की दूसरी बॉल इन स्विंगर फेंकी और इस बॉल में बल्लेबाज आउट हो गया। पूरे ओवर फेंकने के बाद दुर्जन सिंह तो वहां से चला गया लेकिन इस बीच उसका वीडियो किसी ने बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को जब मुंबई इंडियंस ने देखा तो अपने फेसबुक पेज से इसे शेयर किया। आकाश चोपड़ा समेत कुछ क्रिकेटर्स ने दुर्जन सिंह के इस वीडियो को लाइक, शेयर और कमेंट किया है।
ये सिपाही प्रोफेशनल खिलाड़ी बनना चाहता है
पता चला कि दुर्जन सिंह का भाई विक्रम सिंह गांव में क्रिकेट खेलता है । वह प्रोफेशनल खिलाड़ी बनना चाहता है और उसे ही गेंदबाजी करते हुए दुर्जन सिंह इतने ट्रेंड हो गए। लेकिन रोजगार की तलाश में साल 2015 में में होमगार्ड में चुने गए और अब होमगार्ड में ही काम कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दुर्जन सिंह रातों-रात स्टार हो गए हैं।