श्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर: इस दिन बंद हो जाएगा खाटू श्याम का दरबार, जानिए कब खुलेगा मंदिर

राजस्थान की सीकर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर से एक बड़ी सूचना आई है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट 17 अगस्त की रात से लेकर 18 अगस्त की रात तक बंद रहेगा।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित आस्था का सबसे बड़ा धाम भगवान खाटू श्याम का मंदिर करीब 20 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। 17 अगस्त की रात से लेकर 18 अगस्त की रात तक यह मंदिर बंद रहेगा। मंदिर प्रबंधन कमेटी का कहना है कि करीब 18 से 20 घंटे तक मंदिर बंद रहेगा और इस दौरान मंदिर में विशेष सेवा, पूजा और श्रृंगार का काम होगा। उसके बाद 18 अगस्त की शाम को मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे।

खाटू श्याम की पूजा पाठ एवं दर्शन की व्यवस्थाओं को बदल दिया

Latest Videos

मंदिर प्रबंधन कमेटी का कहना है कि इस दौरान मंदिर में खाटू श्याम भगवान का विशेष पूजन श्रृंगार एवं तिलक किया जाएगा। उसके बाद भक्त प्रिया खाटू श्याम के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने कहा कि इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा भक्ति मंदिर पहुंचे हैं। इस साल अप्रैल में मंदिर प्रबंधन ने सीकर जिला प्रशासन के साथ मिलकर भगवान खाटू श्याम की पूजा पाठ एवं दर्शन की व्यवस्थाओं को बदल दिया था । अब सीधी लाइन लगाकर भगवान के दर्शन कराए जाते हैं । इससे पहले यह लाइन जिक जेक आकार में थी।

खाटू श्याम के दरबार में हर महीने 10 लाख से ज्यादा भक्त आते

उल्लेखनीय है कि भगवान खाटू श्याम के दरबार में हर महीने 10 लाख से ज्यादा भक्त आते हैं। जिन महीनों में बड़ी एकादशी होती है, उन महीना में बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए करीब 15 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचते हैं। हर साल होली और दिवाली के मौके पर मंदिर में 50-50 लाख से भी ज्यादा भक्त पहुंचते हैं । होली के दौरान हर साल 15 दिन का खाटू मेला लगता है , जिसमें बड़ी संख्या में देश दुनिया से वक्त पहुंचते हैं ।

कुछ महीना पहले मंदिर में मची थी भगदड़

मंदिर में हर साल करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग भगवान खाटू श्याम के दर्शन करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आने के लिए जो इंतजाम किए गए हैं वह बेहद अनुकूल है । कुछ महीना पहले मंदिर में भगदड़ मची। उसमें कुछ भक्तों की मौत हो गई थी । उसके बाद पूरे तरह से मंदिर में पूजा पाठ के व्यवस्था और बंदोबस्त बदल दी गई थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...