हनुमानगढ़ के क्रूर भाई: रक्षाबंधन से पहले बहन को कर दिया विधवा, दनादन सीने पर बरसाईं गोलियां

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। जहां दो सालों ने अपनी बहन के सामने जीजा को गोलियों से भूनकर मार डाला। दरिंदों ने रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले ही बहन को विधवा बना दिया है। वारदात के बाद इलाके में दहश्त का माहौल है।

हनुमानगढ़. अक्सर हमने सुना है कि नाराज हुई पत्नी को मनाने के लिए उसका पति न जाने क्या-क्या करता है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है। यह नाराज हुई पत्नी को मनाना एक पति को इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान ही चली गई। चौंकिए मत यह हकीकत है। जहां एक पति की पत्नी जब उससे नाराज होकर पीहर चली गई तो उसे मनाने के लिए अपने ससुराल गए पति पर वहां उसके सालों ने दनादन फायरिंग कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।

दोनों सालों ने अवैध बंदूक से अपने जीजा भन डाला

Latest Videos

पूरी घटना हनुमानगढ़ जिले के रावतसर इलाके की है। दरअसल श्रीगंगानगर के रहने वाले बलवीर का उसकी पत्नी कोयली से किसी बात को लेकर करीब एक सप्ताह पहले झगड़ा हो गया था। ऐसे में उसकी पत्नी नाराज होकर अपने पीहर हनुमानगढ़ चली आई। पत्नी को मनाने के लिए उसका पति भी ससुराल पहुंच गया। लेकिन यहां बलवीर का साले कालूराम और शंकर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। ऐसे में दोनों सालों ने वहां रखी अवैध बंदूक से अपने जीजा पर फायर किया।

बेटी पिता के शव पास बैठी रही, बोली मामा ने पापा को मार दिया

घटना के बाद दोनों साले फरार हो गए। वही मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पति-पत्नी की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। जिनके 4 बच्चे भी हैं पूरा परिवार खेती करके अपना घर चलाता था। वही बलवीर के परिवार के मुताबिक दोनों पति पत्नी बीते दिनों एक्सीडेंट हुआ जिससे कि पत्नी कोयली के मुंह पर चोट आ गई। ऐसे में जब यह बात कोयली ने अपने घर वालों को बताई तो वह बलवीर से नाराज हो गए और अपनी बेटी और उसके बच्चों को पीहर बुला लिया। वही इस घटना के बाद बलवीर की बेटी अपने पिता के शव के पास बैठी रही। जिस ने कहा कि मेरे दोनों मामा ने मेरे पिता को मार दिया है और फिर वह भाग गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...