दुल्हन लेकर आने वाले थे, लेकिन पहुंच गईं 7 लोगों की लाशें...दिल दहला देने वाला था नागौर का ये दृश्य

दुल्हन आने वाली थी, पूरा परिवार खुशी से नांच रहा था, लेकिन दुल्हन के आने से पहले बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया। यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसमें दूल्हे के परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई। 

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यह बारात लेकर जा रहे बारातियों की एक गाड़ी की भिड़ंत बस से हो गई। यह सड़क हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। यहां तक की गाड़ी का ऊपरी सभी पूरी तरह से टूट गया। पूरी घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

नागौर बस हादसे में इन लोगों की हुई मौत

Latest Videos

राजस्थान नागौर की खूंखुना इलाके में बाठंडी चौराहे के आसपास हुआ। दरअसल सीकर के जाट बाजार इलाके के रहने वाले लोग बारात लेकर नागौर जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान सामने से लोक परिवहन बस आने के चक्कर में पूरा हादसा हुआ। इस हादसे में मोहम्मद शाहरुख,सद्दाम,तोहिद,जुबेर,राशिद,आसिफ और राशिद की मौत हो गई। सभी की उम्र 31 साल से कम है।

दोनों बेटे एक साथ मर गए...पिता विदेश रहते

इसे हादसे में मरने वाले जुबेर और आसिफ के पिता विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। फिलहाल दोनों विदेश में ही है जिन्हें भी सूचना दे दी गई है। नहीं आज इनका जनाजा भी सामूहिक रूप से उठाया जाएगा। मोहल्ले के चौक में ही एक टेंट लगाया गया है। यहां से सभी के जनाजे को कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। वहीं घटना में घायल हुए दो लोग शाहरुख और आसिफ अभी हॉस्पिटल में भर्ती है।

पूरे इलाके में कोहराम...हर तरफ चीख और मातम

घटना में मरने वाले ज्यादातर युवक मजदूरी का काम करते हैं जबकि तौहीद और जुबेर वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ले के लोग मोहल्ले में नई दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन अब वहां चारों तरफ केवल आवाज है तो सन्नाटे की और चीखते पुकारते परिवार के लोगों की..

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई
झूम उठेंगे आप जब देखेंगे नागा और साधुओं का झक्कास डांस
2002 का किस्सा और 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
क्राइम कैपिटल बन गई दिल्ली, Arvind Kejriwal ने बताया क्यों नहीं मिल रहा BJP को वोट
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो