
जयपुर। राजधानी में आज तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में सिविल सेवा के अधिकारी और सिविलियंस भी शामिल हो रहे हैं। जयपुर के अमर जवान ज्योति पर इसे लेकर एक विशेष कार्यक्रम किया गया। इसमें भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए।
उन्होंने युवाओं के लिए जो संदेश दिया उसे हर युवा को एक बार जरूर सुनना चाहिए। राठौर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। खेल राज्य मंत्री होने के साथ वह शूटिंग में ओलंपिक पदक विजेता भी हैं। उनके कई रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है।
ये भी पढ़ें पीएम नरेंद्र मोदी ने की हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील, बोले- तिरंगे के साथ अपलोड करें सेल्फी
हर युवा में होती है खासियत, इसे तलाशें और तराशें
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवा मतलब तरक्की। युवाओं के लिए अपने अंदर की खासियत को ढूंढना जरूरी है। हर युवा में कोई न कोई खासियत जरूर होती है, हमें चाहिए कि हम उस खासियत को तलाशें, उसे तराशे और आगे बढ़ें।
ये भी पढ़ें 15 August: हर घर तिरंगा अभियान के तहत पोस्ट ऑफिस में मिलेगा तिरंगा, BSES ने जारी की यह गाइडलाइंस
उन्होंने कहा कि जीवन बहुत छोटा है कमियां और गलतियां निकालने के लिए। हर युवा को चाहिए कि वह कमियों को छोड़े और अपनी खासियत पर काम करें। फेलियर कुछ नहीं होता है यह सिर्फ नतीजे हैं। इन नतीजों को बदला भी जा सकता है। युवा अपने आप पर भरोसा करें और मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी।
राज्यवर्धन ने गहलोत सरकार पर भी किए हमले
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अमर जवान ज्योति पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने और सेना के कई अधिकारियों ने लोगों के सवालों के जवाब दिए। राठौर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी लगातार हमले करते रहे हैं। राजस्थान में लगातार बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों को लेकर भी उन्होंने गहलोत सरकार पर ढिलाई का आरोप लगाया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।