सार
15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश के पोस्ट ऑफिसेस में राष्ट्रीय झंडे की बिक्री की जाएगी। वहीं बीएसईएस ने स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी के लिए गाइडलाइंस जारी की है।
Har Ghar Tiranga. 15 अगस्त को राष्ट्रीयता की अनुभूति के लिए देश के 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेस पर तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी। यह कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान के तहत किया जाएगा। केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा जारी की गई प्रेस रीलीज में यह बात कही गई है। वहीं दूसरी तरफ बीएसईएस ने 15 अगस्त को होने वाली पतंगबाजी के लिए गाइडलाइंस जारी की है और कहा है कि लोगों को चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है।
पोस्ट ऑफिस में होगी तिरंगे की बिक्री
भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है और इसी के तहत 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान भी मनाया जा रहा है। यह अभियान पिछले साल भी मनाया गया है था। पिछले साल देश के करीब 23 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराया गया था और करीब 6 करोड़ लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी फोटो एचजीटी की बेवसाइट पर अपलोड की थी। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार यह निर्णय लिया गया है कि देश के सभी 1.6 लाख पोस्ट ऑफिसेस पर तिरंगे की बिक्री की जाएगी। यह अभियान 13 से 15 अगस्त के बीच चलाया जाएगा और अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो भी लोग तिरंगा झंडा लेना चाहते हैं, उन्हें नजदीक के पोस्ट ऑफिस जाना होगा, जहां उन्हें आसानी से तिरंगा मिल जाएगा।
बीएसईएस ने क्या गाइडलाइंस जारी की
15 अगस्त को होने वाली पतंगबाजी को लेकर बीएसईएस ने गाइडलाइंस जारी की है। जिसके तहत यह कहा गया है कि लोग चाइनीज मांझे का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। बीएसईएस अधिकारियों की मानें तो चाइनीज मांझे से बिजली के तारों को नुकसान पहुंचता है और आम लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में सभी लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे 15 अगस्त को पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह के धातु से बने मांझे से जान का नुकसान हो सकता है, इसलिए हर हाल में इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें
कर्नाटक सरकार को राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश- 'भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलें'