महिला के पेट पर दांत से काट कर निकाल दी पथरी, रिपोर्ट देखकर शाक्ड रह गया परिवार

Published : Jun 19, 2025, 03:20 PM IST
Rajasthan

सार

Bundi  Shocking News : राजस्थान में एक भोपे ने पथरी निकालने के नाम पर महिला के पेट पर दांत से काट लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पथरी अभी भी मौजूद है।

Bundi Shocking News : राजस्थान के बूंदी जिले में अंधविश्वास के चलते एक महिला की जान पर बन आई। सुमेरगंज मंडी क्षेत्र की रहने वाली महिला रेशमा को पथरी की शिकायत थी, लेकिन डॉक्टरों के इलाज की जगह परिजनों ने उसे एक भोपे के पास ले जाने का फैसला किया। इसके बाद जो हुआ, वह चौंकाने वाला है। भोपा ने इलाज के नाम पर महिला के पेट पर मुंह रखकर दांतों से काट लिया, और दावा किया कि उसने पथरी बाहर निकाल दी है। महिला के पति बंटी ने बताया कि कुछ दिन पहले रेशमा को पेट में तेज दर्द हुआ था।

गॉलब्लैडर में 12 मिमी की पथरी

जांच कराने पर पता चला कि उसके गॉलब्लैडर में 12 मिमी की पथरी है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन डर और खर्च के चलते परिवार इलाज नहीं करा सका। इसके बाद एक परिचित की सलाह पर भीलवाड़ा जिले के पुर गांव में स्थित एक भोपे के पास पहुंचे। वहां पहले पर्ची कटवाई गई, फिर करीब 1 घंटे इंतजार कराया गया। भोपे ने पेट पर मुंह रखकर इलाज का अभिनय किया और अचानक दांतों से काट लिया।

दर्द असहनीय होने पर भी नहीं मनाा भोपा

भोपा ने महिला को कुछ पत्थर के टुकड़े दिखाकर दावा किया कि यही पथरी है जो अब बाहर आ चुकी है। लेकिन कुछ ही घंटों बाद महिला की हालत फिर बिगड़ने लगी। दर्द असहनीय हो गया तो परिवार उसे बूंदी जिला अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टर रत्ना जैन ने जांच कर बताया कि गॉलब्लैडर में अब भी पथरी मौजूद है और पेट पर दांतों के निशान हैं।

दांत से कटे घाव से इंफेक्शन होने का खतरा

डॉ. जैन ने बताया कि महिला को फिलहाल संक्रमण नहीं है, लेकिन दांत से कटे घाव से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। अगर समय रहते इलाज नहीं होता, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता था। महिला को जरूरी मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और अब उसकी हालत सामान्य है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अंधविश्वास आज भी ग्रामीण इलाकों में गंभीर खतरा बना हुआ है, जहां चिकित्सा की जगह अंधश्रद्धा को प्राथमिकता दी जाती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी