
सीकर. खाटू श्याम जी में बदल गया काफी कुछ, जाने से पहलें हो जाएं अपडेट सीकर विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में बाबा श्याम की आरती के समय में बदलाव किया गया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी ने मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष से पौष कृष्ण पक्ष तक के बदलाव को ध्यान में रखते हुए आरती के नए समय की घोषणा की है। इस बदलाव से भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन का अनुभव नए समय पर मिलेगा।
नया समय, श्रृंगार और संध्या आरती
मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बाबा श्याम की प्रातः श्रृंगार आरती अब सुबह 8.15 बजे होगी। इस आरती के दौरान बाबा श्याम का प्रतिदिन नया श्रृंगार किया जाता है। हर दिन अलगअलग रूप में दर्शन देते बाबा श्याम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। संध्या आरती के समय में भी बदलाव किया गया है। अब यह आरती शाम 6.00 बजे होगी। इस समय भक्तों की विशेष भीड़ रहती है, खासकर वीकेंड पर। इस आरती के दौरान बाबा श्याम का फिर से श्रृंगार किया जाता है, जिससे भक्तों को हर बार नई ऊर्जा और भक्ति का अनुभव होता है।
बाबा श्याम, हारे का सहारा
बाबा श्याम... जिन्हें ...हारे का सहारा... कहा जाता है, भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से प्रसिद्ध हुए। महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक ने अपनी वीरता और त्याग से भगवान कृष्ण को प्रभावित किया। जब बर्बरीक ने तीन अचूक बाणों के साथ युद्ध में भाग लेने की इच्छा जताई, तो भगवान कृष्ण ने ब्राह्मण के वेश में आकर उनसे शीश दान मांगा। बर्बरीक ने बिना झिझक अपना शीश दान कर दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।