
जयपुर. राजस्थान के चौमूं इलाके में 12 अक्टूबर को सड़क किनारे युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक दलाल और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मिलकर युवती का मर्डर किया। युवती देह व्यापार का काम करती थी, लेकिन वह इस दलदल से बाहर निकलना चाहती थी। लेकिन दलाल और उसकी महिला दोस्त नहीं चाहते थे कि वो इस काम को छोड़े। ऐसे में 20 दिन पहले दोनों ने प्लानिंग की और फिर युवती को मौत के घाट उतारकर शव को सड़क किनारे फेंककर चले गए।
लड़की के गले में मिला खाटू श्याम का लॉकेट
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। लेकिन इलाके में अंधेरा ज्यादा होने के चलते पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़ पाना एक चुनौती का काम बन चुका था। पुलिस को लड़की के गले में खाटू श्याम का एक लॉकेट मिला। ऐसे में पुलिस ने आसपास के धार्मिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक करना शुरू किया। पुलिस की एक टीम सीकर के खाटू आई। और यहां पर करीब चार दिनों तक कैंप करके अलग-अलग सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किए। जहां एक जगह युवती दिखी। पुलिस ने इस केस में सीसीटीवी को आधार मानते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस को पता चला कि युवती मूल रूप से करनाल की रहने वाली है।
लड़की को इस तरीके से उतारा मौत के घाट
पुलिस ने अपने टेक्निकल सोर्सेज के जरिए मामले में जयवीर सिंह और उसकी सहयोगी महिला प्रियंका को राउंडअप किया। दोनों करनाल में ही रहते हैं। जयवीर ने पुलिस को बताया कि वह प्रियंका और मरने वाली युवती से देह व्यापार का काम करवाता था। युवती यह काम छोड़ना चाहती थी तो जयवीर को लगा कि युवती देह व्यापार की बात और किसी को बता देगी। ऐसे में जयवीर ने अपनी साथी प्रियंका के साथ मिलकर 20 दिन पहले मर्डर का पूरा प्लान बनाया। दोनों आरोपी युवती को अपने साथ खाटू लेकर आए। यहां दर्शन करने के बाद इधर-उधर घूमते रहे और जैसे ही अंधेरा हुआ तो दोनों युवती को अपने साथ खाना खिलाने लेकर गए और वहां खाने में नींद की गोली मिला दी और जैसे ही युवती को नींद आई उसे तकिए से गला घोट कर मार दिया। इसके बाद शव को चौमूं इलाके में फेंककर चले गए।
राजस्थान से आए दिन आ रहीं ऐसी शर्मनाक खबरें
आपको बता दें कि केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान के भी कई इलाकों में देह व्यापार का काम जोरों पर है। पुलिस अभियान के तहत इन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार तो करती है लेकिन 24 घंटे बाद ही इन्हें छोड़ दिया जाता है। फिलहाल अब चौमू पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।