
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कांग्रेस विधायक की करतूत ने पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। कांग्रेस पार्टी के इस नेता ने समस्या लेकर पहुंचे एक किसान की पगड़ी पर लात मार दी। अब यह वीडियो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में चित्तौड़गढ़ की बेगू विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह विधूड़ी नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो करीब 2 साल पहले का बताया जा रहा है, लेकिन चुनावी दौर में कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है। भाजपा भी इसे कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल कर रही है।
विवादों में रहे हैं कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी
कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने वाले सीनियर नेता बिधूड़ी पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उनका और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 36 का आंकड़ा रहा है। वे पिछले कुछ सालों में कभी भी सीएम गहलोत की सभा में शामिल नहीं हुए हैं, बल्कि कुछ समय पहले तो बिधूड़ी ने अपने ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा था। उन्होंने यह तक कहा था कि सीएम डरते हैं कि कहीं उनके विधायक ही जेल न चले जाएं। यह मामला रीट परीक्षा में नकल को लेकर था।
पढ़ें राजस्थान में बीजेपी को हो सकता है नुकसान, वसुंधरा गुट के ये नेता लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
बेटे के लिए नौकरी मांगने गया था किसान
बताया जा रहा है कि किसान अपने बेटे के लिए नौकरी मांगने के लिए आया था। इस बात को लेकर ही विधायर राजेंद्र सिंह बिधूड़ी नाराज हो गए। यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने किसान को अपशब्द कहे और उसके बाद किसान ने अपनी पगड़ी को बिधूड़ी के पैरों में रखा तो उन्होंने पगड़ी को ही लात मार दी। हलांकि इस बारे में अभी न तो बिधू़ड़ी और न ही अन्य किसी कांग्रेस नेता का बयान सामने आया है।
वीडियो में देखिए कैसे विधायक जी फरियादी की पगड़ी उछालते आए नजर…
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।