Sanwariya Seth Temple News in Chittorgarh : चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ मंदिर में एक भक्त ने 7 लाख रुपये का ट्रैक्टर चढ़ाया। बिजनेस में मुनाफा होने पर भक्त ने भगवान को यह अनोखा चढ़ावा दिया।
चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में स्थित भगवान सांवरिया सेठ का मंदिर (Sanwariya Seth Temple) देशभर में अपनी अलग ही पहचान रखता है। इस मंदिर में हर महीने करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है। केवल भक्त यहां पर नगद रुपए ही नहीं बल्कि सोने और चांदी भी चढ़ाकर जाते हैं। कोई चांदी से बना छोटा ट्रैक्टर भगवान को चढ़ाता है तो कोई सोने का जेवरात....
एक बार फिर राजस्थान का यह मंदिर चर्चा में है। क्योंकि यहां एक भक्त परिवार के द्वारा भगवान को महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर चढ़ावे के रूप में दिया गया है। जिसकी कीमत 7 लाख से ज्यादा है। ट्रैक्टर चित्तौड़गढ़ शहर में स्थित सांवरिया ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक गोविंद विजयवर्गीय के द्वारा अपने परिवार की मौजूदगी में भगवान को चढ़ाया। जिन्होंने मंदिर प्रशासन को ट्रैक्टर की चाबी और अन्य डॉक्यूमेंट दिए। इस दौरान गोविंद विजय वर्गीय के परिवार के लोग और मंदिर के मंडल कार्यालय के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिन्होंने गोविंद और उनके परिवार का स्वागत भी किया।
बता दें कि जो ट्रैक्टर गोविंदा के द्वारा भेंट किया गया है। उसका मॉडल 275 TUPP है। जिसकी मार्केट वैल्यू 7 लाख 5 हजार रुपए है। गोविंद और उनके परिवार का कहना है कि आज वह लोग जो भी है भगवान सांवरिया सेठ की वजह से ही है। वह किसी भी काम को करने से पहले भगवान सांवरिया सेठ को याद जरूर करते हैं।
बता दें कि वैसे तो राजस्थान में कई बड़े मंदिर है। लेकिन चढ़ावे के मामले में आज भी सांवरिया सेठ मंदिर का नाम सबसे ऊपर है। राजस्थान और गुजरात के कई व्यापारी भगवान सांवरिया सेठ को अपना बिजनेस पार्टनर मानकर बिजनेस शुरू करते हैं। और जब उन्हें बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट होता है तो कमाई का एक हिस्सा भगवान को देकर जाते हैं।