130 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही कार का फटा टायर, दर्दनाक हादसे में गाड़ी के साथ चिपके शव, दलहाने वाला था सीन

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार का टायर फटने से रॉन्ग साइड जाकर डिवाइडर से टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़े। जिसमें गाड़ी में सवार चार लोगों की दर्दनाक तरीके से गई जान।

चित्तौड़गढ़ (chittorgarh news). राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में आज सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार 130 की स्पीड में चल रही थी। इसी दौरान अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई जो सड़क को क्रॉस कर रॉन्ग साइड चली गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं बुरी तरह से कबाड़ बनी कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जिनके शव निकालने में भी करीब 1 घंटे का समय लगा। हादसा चित्तौड़गढ़ में कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे पर हुआ।

हादसे में शिकार लोग गुजरात के रहने वाले

Latest Videos

मामले की जांच कर रही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हुंडई की वरना कार में सवार अहमदाबाद के रहने वाले लोग यूपी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बेगू में यह हादसा (road accident in rajasthan) हुआ। टायर फटने के कारण अनियंत्रत कार जब रॉन्ग साइड जाकर ट्रेलर से टकराई तो ट्रेलर भी कार को कुछ मीटर तक घसीटते हुए आगे तक ले गया। हालांकि घटना के बाद ट्रेलर चालक भी मौके से फरार हो गया। घटना में अहमदाबाद निवासी विश्वकर्मा राम, उमाशंकर, जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू नाम का युवक हादसे के बाद हॉस्पिटल ले जाते समय मर गया।

कार के अंदर फंसे शवों को निकालने में हुई मशक्कत

चित्तौड़गढ़ पुलिस के मुताबिक यह हादसा इतना जबरदस्त था कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें शवों को निकालने में भी करीब 1 घंटे का समय लगा क्योंकि कार के चकनाचूर होने से अंदर फंस चुके थे। फिलहाल पुलिस मृतकों के मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचित कर रही है।

राजस्थान में गुरुवार रात से शनिवार 29 अप्रैल तक हुए हादसों में अभी तक लगभग 2 दर्जन लोगों ने अपनी जान गवां दी है। वहीं कई लोग घायल हुए है।  प्रदेश में जैसे जैसे सड़कों का विकास होता जा रहा है और रोड व्हीक्ल फ्रैंडली हो रही है वैसे वैसे ही रोड एक्सीडेंट का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अच्छी सड़के बनने से वाहनों की ओवर स्पीड लोगों की जिंदगी लील रहा है।

इसे भी पढ़े- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भयानक एक्सीडेंट: 11 गाड़ियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं, सब चकनाचूर...दहला देंगी तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave