Chittorgarh News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक अनोखी घटना सामने आई है। जहां जिले की कपासन पुलिस थाने में सांप का जोड़ा घुस गया। दोनों को नाजारा देखकर पुलिसकर्मी हैरान थे।
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही अब सांप, मगरमच्छ जैसे जीव जंगली इलाकों को छोड़कर शहरी आबादी की तरफ आने लगे हैं। राजस्थान में जंगल और नदी-तालाबों से सटे एरिया में कभी मगरमच्छ आबादी इलाके में आता है तो कभी कोई अन्य जीव। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) में भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां के कपासन पुलिस थाने (Pasan Police Station) में एक सांप का जोड़ा आया।
बता दें कि राजस्थान में सांपों के आबादी इलाके में आने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी राजस्थान के कोटा में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब सांप घरों में आकर कभी सोफे में घुस जाता है तो कभी रसोई के बर्तनों में। हालांकि बेहद कम मामले ऐसे होते हैं जब सांप के द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाया जाता है।