चूरू(churu news). राजस्थान के चुरू जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां एक गांव की बाहुल्य गोत्र में शादी करने पर समाज के लोगों ने पहले तो एक नवविवाहित जोड़े को कई दिनों तक धमकियां दी और मारपीट की। इसके बाद इन्हीं लोगों ने नवविवाहित जोड़े के घर को जला दिया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिन्होंने अब पुलिस में अपनी शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बहुल्य समाज की लड़की से की शादी करने पर मिली धमकी
घटना चूरू जिले के गागड़वास गांव की है। यहां के रहने वाले ईश्वर ने अपने बेटे अनिल की शादी कालरी गांव की रहने वाली पूनिया गोत्र की लड़की से तय की। दुल्हे गांव में इसी गोत्र की बाहुल्य आबादी थी। इस बात से गांव में दो गुट हो गए। एक गुट जहां इस शादी का समर्थन कर रहा था। वही दूसरा गुट लगातार इसके विरोध में था। ऐसे में यह शादी दिल्ली के एक कोर्ट में हुई।
दुल्हन लेकर घर जाता उससे पहले जला दिया आशियाना
जनवरी में शादी होने के बाद दोनों के परिवारों को काफी परेशान किया गया। कई बार उनके साथ मारपीट और शोषण किया गया। हाल ही में यह शादी लड़की के गांव में दोबारा से होना तय हुई। इसके बाद दूल्हा बारात लेकर आ रहा था। ऐसे में शादी का विरोध कर रहे ग्रुप के लोगों ने दूल्हे के साथ मारपीट की। दूल्हा-दुल्हन लेकर अपने घर पहुंचता उससे पहले इन्हीं लोगों ने उनके घर को आग भी लगा दी। वही फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मामले को लेकर दूल्हे के पिता ईश्वर का कहना है कि उनके गांव गागड़वास में पूनिया गोत्र की बाहुल्य आबादी है। जब भी कोई इसी गोत्र की लड़की से शादी तय करता है तो वहां के लोग इसका खूब विरोध करते हैं। गांव के स्तर पर ही कहीं पंचायतें भी होती है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार के इन लोगों ने गांव के कई लोगों के खिलाफ नामजद आरोप भी लगाए हैं।
इसे भी पढ़े- झारखंड में हुई दिल दहला देने वाली घटनाः घरेलू विवाद में मासूम सहित मां को जिंदा जलाया, सास गिरफ्तार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।