राजस्थान के चुरू जिले में एक सरकारी अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी पर एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। 20 वर्षीय दलित युवती ने आरोपी द्वारा की गई छेड़छाड़ के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चुरू. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में देशभर बवाल जारी है। अब यह मामला थमा नहीं था कि राजस्थान के चुरू जिले से एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां सरकारी अस्पताल के नर्सिंग अधिकारी पर छेड़छाड़ एक महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। 20 वर्षीय दलित युवती, जो सरकारी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ट्रेनिंग कर रही थी, 17 अगस्त को अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
15 अगस्त के दिन आरोपी ने की छेड़छाड़
पीड़िता के अनुसार, नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र सिहाग ने 15 अगस्त को उसे आपातकालीन वार्ड के स्टोर से सामान लाने के बहाने दूसरी मंजिल पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया। चुरू पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर 18 अगस्त को दूधवाखारा थाने में मामला दर्ज किया गया। वहीं नर्सिंग अधिकारी सुभाष चंद्र सिहाग को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
आरोपी अफसर की गिरफ्तारी के बाद किया सस्पेंड
राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने पुष्टि की कि चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर नर्सिंग अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयान के आधार पर छेड़छाड़ और एससी-एसटी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपी को उचित सजा दी जा सके।
कोलकाता में 9 अगस्त की रात डॉक्टर से की गई दरिंदगी
बता दें कि कोलकाता की यह शर्मनाक घटना 9 अगस्त की है। जहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रात दो से तीन बजे के बीच रेप के बाद हत्या कर दी गई। डॉक्टर का शव अर्धनग्न हालत में सेमिनार हॉल के पास मिला था। अब इस मामले को लेकर देशभर के डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं घटना के मुख्य आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ और जांच के बाद रोजाना नई-नई जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें-जोधपुर में 3 साल की मासूम से दरिंदगी, मंदिर के बाहर से उठा ले गया दरिंदा