राजस्थान के चूरू शहर से भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इतना भयानक एक्सीडेंट था कि 4 की मौके पर गई जान तो 4 हुए गंभीर घायल। सालों की शादी का उपहार लेकर जा रहे थे 3 जीजा। अवसर की खुशी मना रहे घर में पहुंची मातम वाली खबर मचा कोहराम।
चूरू (churu). राजस्थान के चुरू जिले के सरदारशहर इलाके में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वही चार लोग इस हादसे में घायल हो गया। यह हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक था कि एक बोलेरो गाड़ी तो पूरी तरह से ही क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें से मृतकों के शव निकालने में भी करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। फिलहाल मृतकों के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आज सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वही हादसे में घायल 2 लोगों को इलाज के लिए बीकानेर रैफर किया गया है।
रिसेप्शन पार्टी अटेंड करने जा रहे थे सभी, ट्रक ने पहुचाया यमलोक
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चूरू के ही राणासर गांव के रहने वाले लालचंद, हरिराम,शीशराम, दानाराम, ताराचंद,रूघाराम, सीताराम और गिरधारी लाल नजदीकी गांव जीवनदेसर जा रहे थे। दरअसल इस सड़क हादसे में घायल लालचंद और हरिराम की गुरुवार को ही शादी हुई थी। सभी गाड़ी में सवार होकर इनके ससुराल ही भोजन कार्यक्रम में जा रहे थे। लेकिन इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों दूल्हों के भाई गिरधारी लाल और 3 जीजा ताराचंद,रूघाराम और सीताराम की मौत हो गई।
शादी वाले घर में मचा कोहराम, ढोल नगाड़े की जगह सुनाई दे रही चीख पुकार
देर रात हुए इस सड़क हादसे की खबर सुनते ही कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आज चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। लेकिन जिस घर में शादी थी उसमें अब कोहराम मत चुका है। क्योंकि जहां 2 दिन पहले ढोल नगाड़े की आवाज सुनाई दे रही थी वहां आज रोने चीखने की आवाज सुनाई दे रही है। इस हादसे में सबसे ज्यादा सदमा तो उन तीन बहनों को लगा है जिनके पतियों की इस हादसे में मौत हुई है। बरहाल पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। आज गांव में ही अंतिम संस्कार होना बताया जा रहा है।