
चूरू (राजस्थान). इंसाफ की मांग को लेकर एक शख्स ने बड़ा कदम उठाया। करीब सौ फीट उंचे टावर पर चढ़ गया। वहां से इंसाफ के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगा। आसपास के लोग वहां पहुंचे, तुरंत पुलिस को बताया। उसे काबू करने में पुलिस को पूरे पांच घंटे लगे। उसका आरोप था कि उसे चार महीने जेल में बिताने पडे झूठे केस के लिए....। उसे फंसाया गया और इसी कारण उसे जेल भेजा गया। बाद में पांच से छह घंटे बाद वह नीचे उतारा तो पुलिस ने उसे फिर से हिरासत में ले लिया। मामला चूरू जिले के नजदीक स्थित फतेहपुर क्षेत्र का है।
टावर पर चढ़कर वह चीखने चिल्लाने लगा
दरअसल चूरू जिले चूरू रोड पर वार्ड नंबर 52 के नजदीक कुम्हारों की गली के पास स्थ्ज्ञित एक मोबाइल टावर का यह मामला है। रविवार दोपहर इस टावर के नजदीक एक युवक टहलने लगा। कुछ देर के बाद वह उपर चढ़ गया, किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। बाद में टावर पर चढ़कर वह चीखने चिल्लाने लगा। तब जाकर लोगों का ध्यान उस पर गया। उसके बाद तुरंत पुलिस को बुलाया गया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए जमा हो गए।
कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट से जमानत लेकर बाहर आया है
पता चला कि टावर पर चढ़े युवक ने अपने हाथ में तिरंगा लिया और गले में फंदा लगाया। उसका एक हिस्सा टावर से बांध लिया और वह लगातार कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस ने जब बातचीत शुरू की तो पता चला कि उसका नाम नंदलाल है और वह नजदीक ही रहता है। उसने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसका एक दोस्त नाबालिक लडकी को भगाकर ले गया। उसके केस में कोतवाली पुलिस ने नंदलाल को अरेस्ट कर लिया , जबकि उसकी गलती नहीं थी। इसी कारण उसे चार महीने की जेल हो गई। कुछ दिन पहले ही वह हाईकोर्ट से जमानत लेकर बाहर आया। काम धंधा छूट गया और बेरोजगार हो गया। उसने अब पुलिस से अपने लिए इंसाफ की गुहार की। पांच घंटे के बाद उसे समझाकर नीचे उतारा जा सका।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।