खुशियों को लगा ऐसा ग्रहण: एक भाई की शादी, दो भाइयों की मौत...अच्छा हुआ बहन के हो गए थे 7 फेरे

Published : Apr 07, 2025, 11:17 AM IST
Rajasthan Accident

सार

Churu News : राजस्थान के चूरू में हुए एक दर्दनाक एक्सीडेंट ने एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लगा दिया। घर में शादी थी और बारात निकलने वाली थी, लेकिन दो भाईयों की मौत हो गई।

चूरू. राजस्थान के चूर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक साथ दो (चचेरे) भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक की भी जान गई है। बता दें कि तीनों युवकों की मौत सड़क हादसे में हुई है। उनकी कार पेड़ से टकराकर पलट गई थी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस मौक पर पहुचंकर जांच पड़ताल शुरू की।

दोनों भाई शादी के लिए पटाखे लेने के लिए बाजार गए थे

दरअसल, दोनों भाइयों की कार का एक्सीडेंटॉ भानीपुरा थाना इलाके में रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। दोनों भाई शादी के लिए पटाखे लेने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अचानक एक मोड के पास अनियंत्रित हो गई और पलटकर पेड़ से जा टकराई। गाड़ी टकराने के बाद दो से तीन बार और पलटी जिसमें मनोज चौधरी और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज जाट और पवन घायल हो गए। जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जल्दबाजी के चक्कर में दोनों की मौत

मामले की जांच कर रहे एएसआई राजेंद्र जाट ने बताया- मनोज चौधरी (23)  खेजड़ा दिखनादा का रहने वाला था। उसके सरदार शहर में रहने वालेचेरे भाई-बहन की शादी थी। पिछली रात को चचेरी बहन के फेरे हुए थे और रविवार शाम को चचेरे भाई की बारात निकलने वाली थी। इसी की खरीददारी के लिए वह बाजार गए। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। दोनों के शव बरामद कर लिए हैं, मनोज और संदीप के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे।

दोनों भाई थे…लेकिन दोस्तों की तरह रहते थे साथ…

बता दें कि मनोज और संदीप भाई जरूर थे, लेकिन वह दोस्ती की तरह अक्सर साथ रहते थे। दोनों की शादी अभी नहीं हुई थी। मनोज चौधरी सीकर में और संदीप हनुमानगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। वहीं उनके माता पिता खेती का काम करते हैं। दोनों के जाने के बाद अब उनके घर में एक-एक भाई और बचे हैं।

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया