
Weather News: इस बार गर्मी ने समय से पहले ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मार्च के अंत में ही गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरू कर दिया था। अब अप्रैल की शुरुआत में ही लू जैसी स्थिति बन गई है। जिस तरह की भीषण गर्मी आमतौर पर मई-जून में महसूस होती है वह इस साल अप्रैल के पहले सप्ताह में ही देखने को मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार 6 अप्रैल को राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है। यह इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है और अप्रैल के पहले हफ्ते में दर्ज हुआ सबसे ऊंचा पारा भी है।
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, इससे पहले बाड़मेर में 3 अप्रैल 1998 को 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। लेकिन इस बार का तापमान उस पुराने रिकॉर्ड को भी पार कर गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। राज्य के दूसरे हिस्सों में भी तेज गर्मी महसूस की गई। जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, जोधपुर में 43 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री और जालोर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: पैक फूड के अंदर निकला भुना हुआ चूहा! बच्चा खा रहा था, अचानक चिल्ला उठा, Video Viral
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। 6 और 7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में तापमान 42 से 44 डिग्री तक हो सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।