इस साल रौद्र रूप दिखाएगी गर्मी, राजस्थान के इस शहर में टूटा 26 साल का रिकॉर्ड, IMD ने जारी की चेतावनी

सार

Weather News: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो इस सीजन का सबसे अधिक है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में और गर्मी बढ़ने की चेतावनी दी है।

Weather News: इस बार गर्मी ने समय से पहले ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मार्च के अंत में ही गर्मी ने अपना रौद्र रुप दिखाना शुरू कर दिया था। अब अप्रैल की शुरुआत में ही लू जैसी स्थिति बन गई है। जिस तरह की भीषण गर्मी आमतौर पर मई-जून में महसूस होती है वह इस साल अप्रैल के पहले सप्ताह में ही देखने को मिल रही है।

अप्रैल के महीने में दिखा गर्मी का प्रकोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार 6 अप्रैल को राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है। यह इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है और अप्रैल के पहले हफ्ते में दर्ज हुआ सबसे ऊंचा पारा भी है।

Latest Videos

सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा बाड़मेर में

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, इससे पहले बाड़मेर में 3 अप्रैल 1998 को 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था। लेकिन इस बार का तापमान उस पुराने रिकॉर्ड को भी पार कर गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। राज्य के दूसरे हिस्सों में भी तेज गर्मी महसूस की गई। जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, जोधपुर में 43 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री और जालोर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: पैक फूड के अंदर निकला भुना हुआ चूहा! बच्चा खा रहा था, अचानक चिल्ला उठा, Video Viral

अगले 3 दिनों तक गर्मी बढ़ने की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। 6 और 7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में तापमान 42 से 44 डिग्री तक हो सकता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE | Tamil Lioness ममता नेहरा ने बताया- कैसे उनकी बहन ने कबड्डी के सपने को बचाया
Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”