सार

unsafe snacks for children: सहारनपुर में एक बच्चे के पैक फूड में भुना चूहा मिला। वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। ब्रांड की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

Roasted rat in food packet: सोचिए अगर आपके बच्चे के मनपसंद पैक फूड से अचानक चूहा निकल आए... वो भी भुना हुआ! यूपी के सहारनपुर जिले से एक ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

घटना तीतरो थाना क्षेत्र के कोला खेड़ी गांव की है। यहां एक छोटे बच्चे ने दुकान से 'चीज़' नामक एक लोकल पैक फूड खरीदा। बच्चा उस पैकेट से टुकड़े-टुकड़े निकालकर मजे से खा रहा था, तभी अचानक उसके हाथ में कुछ अजीब सा आया। जब उसने ध्यान से देखा तो वो कोई स्नैक्स नहीं बल्कि भुना हुआ चूहा था। यह देखकर बच्चा घबरा गया और जोर-जोर से चीखने लगा।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू की।

प्राथमिक जांच में पता चला कि यह पैकेट शामली जिले के ऊन से एक सेल्समैन के माध्यम से गांव की दुकान पर पहुंचा था। दुकानदार ने जांच टीम को बताया कि वही सेल्समैन पहले भी कई बार सामान सप्लाई कर चुका है। पैकेट पर 'खाली पेट भरके' नामक ब्रांड लोगो मौजूद था।

लोकल ब्रांड पर सवाल, बच्चों की सेहत से खिलवाड़?

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पैक फूड गांव के बच्चों के बीच काफी पॉपुलर है और अधिकतर बच्चे इसे नियमित रूप से खाते हैं। घटना सामने आने के बाद अब ब्रांड की गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पवन चौधरी ने कहा कि इस गंभीर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जानना बेहद जरूरी है कि चूहा पैकिंग के दौरान कैसे अंदर पहुंचा।

यह भी पढ़ें: UP में बहू का कहर, डंडे-घूंसे से ससुर की बेरहमी से पिटाई, देखें वायरल VIDEO