मेरठ की एक और लड़की ने शादी के बाद किया ऐसा शर्मनाक कांड, शर्म से झुक जाएंगी नजरें

सार

Churu News : चूरू लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां मेरठ से आई दुल्हन शादी के बाद परिवार को तबाह करके फुर्र हो गई। दुखद बात यह है कि उसका पति दिव्यांग है, जिसे भी उसने नहीं छोड़ा।

चूरू (राजस्थान). चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर एक युवक से ठगी की गई और शादी के कुछ ही दिनों बाद दुल्हन घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित संजय मेघवाल, जो शारीरिक रूप से विकलांग है। लेकिन इस लुटेरी दुल्हन ने उसे भी नहीं छोड़ा।  पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिसंबर 2024 में गांव के ही संदीप नामक युवक ने उसकी शादी करवाने की बात कही। संदीप ने बताया कि लड़की गरीब परिवार से है और शादी से जुड़ा सारा खर्च संजय को ही उठाना होगा।

एक मुलाकात की और चूरू से पहुंच गए मेरठ

संजय और उसके परिवार ने जब सहमति दी तो संदीप अपने दो साथियों कपिल गुर्जर और बॉबी के साथ संजय के घर आया और बताया कि शादी कराने के लिए करीब 1.40 लाख रुपये खर्च होंगे। पीड़ित ने बताए गए नंबरों पर 68 हजार और 45 हजार रुपये अलग-अलग भेज दिए। इसके बाद उन्हें मेरठ बुलाया गया। 

Latest Videos

  • जनवरी को संजय अपने परिचितों के साथ मेरठ पहुंचा, जहां एक लड़की और उसकी कथित मौसी से मुलाकात हुई। लड़की का नाम अनीता बताया गया और वहीं पर वरमाला डालकर विवाह संपन्न करवाया गया।
  • 6 जनवरी की रात अनीता ने संजय और उसके परिवार को नशीला खाना खिलाया। जब सभी बेहोशी से उठे तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारियां खुली हुई थीं और नकदी-ज्वेलरी गायब थी। अनीता भी घर से लापता थी।
  • संजय ने जब आरोपियों से संपर्क कर पैसे वापस मांगे तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। अब संजय की शिकायत पर पुलिस ने संदीप, कपिल, बॉबी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
  • यह घटना न केवल एक आम व्यक्ति की भावनाओं से खिलवाड़ है, बल्कि समाज में सक्रिय शादी के नाम पर चल रहे ठगी रैकेट का पर्दाफाश भी करती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Attack: 'खून खौल रहा-अब वेट नहीं करना चाहिए, हदें पार कर चुका है पाकिस्तान'। G.D. Bakshi
अटारी बॉर्डर का नजाराः 'मैं नहीं जानती 48 घंटे की डेडलाइन, मुझे तो बॉर्डर पार कराओ वरना...'