
अलवर (राजस्थान). अलवर जिले के रेनी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 31 मार्च 2025 की बताई जा रही है। मृतक की पहचान चांदपुर निवासी धीरज बैरवा के रूप में हुई है।
वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया मामला इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है और साथ ही एक युवती को भी पीटते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई।
परिजनों ने की पिटाई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक धीरज किसी लड़की से मिलने गांव आया था। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया, जिसके बाद उन्होंने पहले लड़की की पिटाई की और फिर धीरज को खंभे से बांधकर जमकर पीटा।
इलाज के दौरान जयपुर में हुई मौत धीरज को गंभीर हालत में पहले रेनी अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर और फिर जयपुर रेफर किया गया। जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।