
जयपुर. राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (RMSCL) एक बार फिर प्रशासनिक विवादों के केंद्र में आ गया है। कॉरपोरेशन की एमडी नेहा गिरी (IAS) ने OSD विभु कौशिक (RAS) को चार्जशीट थमाते हुए 15 दिन में जवाब तलब किया है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग को उनके निलंबन की सिफारिश भी भेज दी गई है। इस कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
विभु कौशिक पर आरोप है कि उन्होंने दवाइयों की खरीद प्रक्रिया में देरी की, जिससे कई अस्पतालों में दवाओं की किल्लत खड़ी हो गई। इसके साथ ही वे 50 दिनों की मेडिकल लीव पर चले गए, जिससे हालात और बिगड़ गए। एमडी ने उनसे बीमारी से संबंधित दस्तावेज भी मांगे, लेकिन अब तक कोई प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। विभाग की ओर से संकेत दिए गए हैं कि अगर प्रमाणपत्र नहीं आया तो छुट्टियां रद्द मानी जा सकती हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।