
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित खेतड़ी रियासत न सिर्फ अपने भव्य किलों और महलों के लिए जानी जाती है, बल्कि यहां मौजूद मंदिरों की विरासत भी इसे ‘मिनी काशी’ का दर्जा दिलाती है। इसी धार्मिक धरोहर का सबसे खास प्रतीक है – खेतड़ी का बड़ा मंदिर, जहां भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां विराजमान हैं। लेकिन इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की मूर्तियों में मूंछें बनी हुई हैं, जो इसे पूरे देश में विशिष्ट बनाती हैं।
बताया जाता है कि यह मंदिर खेतड़ी के पांचवें राजा बख्तावर सिंह ने बनवाया था, जिनका शासन 1826 से 1829 तक रहा। राजा की तीसरी रानी चूड़ावत श्रीराम की परम भक्त थीं। उन्होंने ही राजा से अनुरोध किया कि जिस प्रकार आप राजसी मूंछें रखते हैं, वैसे ही भगवान श्रीराम की मूर्ति भी होनी चाहिए। रानी की आस्था और भावनाओं का सम्मान करते हुए राजा ने इस अनूठे मंदिर का निर्माण कराया और भगवान राम-लक्ष्मण की मूंछों वाली मूर्तियों की स्थापना करवाई।
यह मंदिर खेतड़ी के ऐतिहासिक तालाब के समीप स्थित है और वर्तमान में देवस्थान विभाग के संरक्षण में है। हालांकि, रामनवमी जैसे विशेष पर्वों पर यहां कोई बड़ा आयोजन नहीं होता, जबकि पास ही स्थित रामायण सत्संग मंदिर में भव्य आयोजन होते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।