राजस्थान में इंसान ही नहीं पक्षियों का भी रखा जा रहा ध्यानः ऐसी बिल्डिंग बनाई कि हर मौसम में उनको रखेगी सेफ

राजस्थान के चूरू शहर में ऐसा काम हो रहा है जिसकी लोगों ने सिर्फ कल्पना ही की होगी। यहां एक मुक्ति धाम में बर्ड के रहने के लिए रेसिडेंसी बनाई गई है। इसमें एक साथ रह सकेंगे 300 से ज्यादा पक्षी। बिल्डिंग भी ऐसी कि इस पर भूकंप का भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 12, 2023 8:06 AM IST

चूरू (churu news). अक्सर हमने बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में लोगों को रहते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पक्षी भी लोगों की तरह बिल्डिंग में रह सकते हैं। ऐसा संभव हुआ है राजस्थान के चुरू जिले में। जहां इंसानों के रहने की तर्ज पर पक्षियों के लिए भी एक बड़ी बिल्डिंग बनाई गई है। इसमें एक साथ में करीब 300 से ज्यादा पक्षी रह सकेंगे। यह नवाचार किया है चुरू जिले के रहने वाले भामाशाह ने। जिसमें 10 मंजिल में कई फ्लैट बनाए गए हैं।

हर मौसम में पक्षियों को सुरक्षित रखेंगी यह बिल्डिंग

Latest Videos

बिल्डिंग के केयरटेकर रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह बिल्डिंग मुक्तिधाम में बनाई गई है। जो करीब 38 फीट ऊंची है। खास बात यह है कि इस बिल्डिंग के हर मंजिल पर 38 फ्लैट है। पक्षियों के अंदर जाने के लिए इस बिल्डिंग में करीब 340 दरवाजे भी बनाए गए हैं। इतना ही नहीं इस बिल्डिंग को भूकंप रोधी बनाया गया है। इसके अलावा यदि इस बिल्डिंग पर बिजली भी पड़ती है तो बिल्डिंग पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में मौसम चाहे कैसा भी हो इसमें रहने वाले पक्षी हमेशा सुरक्षित रहेंगे। इस इस बिल्डिंग की जमीन से ऊंचाई करीब 15 फीट है। जिससे कि पक्षियों को जानवरों का भी कोई खतरा नहीं रहेगा।

लाखों की लागत है हजारों का मासिक खर्च है, सब जन सहयोग से होगा पूरा

भामाशाह ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण में करीब 20 लाख रुपए का खर्च आया है। हर महीने इसका मासिक खर्च भी करीब 20 हजार रुपए होगा। जो जन सहयोग से ही पूरा किया जाएगा। राजस्थान में इस तरह का यह पहला कोई पक्षी घर नहीं है। इसके अलावा नागौर जिले में भी संचालित एक गौशाला में ऐसा ही एक पक्षी घर बनाया गया है। वही सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भी अपने आश्रम में एक इसी तरह का पक्षी घर बनाया है। हालांकि नागौर और सीकर के पक्षी घरों का आकार छोटा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद