चूरू (churu news). अक्सर हमने बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में लोगों को रहते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पक्षी भी लोगों की तरह बिल्डिंग में रह सकते हैं। ऐसा संभव हुआ है राजस्थान के चुरू जिले में। जहां इंसानों के रहने की तर्ज पर पक्षियों के लिए भी एक बड़ी बिल्डिंग बनाई गई है। इसमें एक साथ में करीब 300 से ज्यादा पक्षी रह सकेंगे। यह नवाचार किया है चुरू जिले के रहने वाले भामाशाह ने। जिसमें 10 मंजिल में कई फ्लैट बनाए गए हैं।
हर मौसम में पक्षियों को सुरक्षित रखेंगी यह बिल्डिंग
बिल्डिंग के केयरटेकर रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह बिल्डिंग मुक्तिधाम में बनाई गई है। जो करीब 38 फीट ऊंची है। खास बात यह है कि इस बिल्डिंग के हर मंजिल पर 38 फ्लैट है। पक्षियों के अंदर जाने के लिए इस बिल्डिंग में करीब 340 दरवाजे भी बनाए गए हैं। इतना ही नहीं इस बिल्डिंग को भूकंप रोधी बनाया गया है। इसके अलावा यदि इस बिल्डिंग पर बिजली भी पड़ती है तो बिल्डिंग पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में मौसम चाहे कैसा भी हो इसमें रहने वाले पक्षी हमेशा सुरक्षित रहेंगे। इस इस बिल्डिंग की जमीन से ऊंचाई करीब 15 फीट है। जिससे कि पक्षियों को जानवरों का भी कोई खतरा नहीं रहेगा।
लाखों की लागत है हजारों का मासिक खर्च है, सब जन सहयोग से होगा पूरा
भामाशाह ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण में करीब 20 लाख रुपए का खर्च आया है। हर महीने इसका मासिक खर्च भी करीब 20 हजार रुपए होगा। जो जन सहयोग से ही पूरा किया जाएगा। राजस्थान में इस तरह का यह पहला कोई पक्षी घर नहीं है। इसके अलावा नागौर जिले में भी संचालित एक गौशाला में ऐसा ही एक पक्षी घर बनाया गया है। वही सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भी अपने आश्रम में एक इसी तरह का पक्षी घर बनाया है। हालांकि नागौर और सीकर के पक्षी घरों का आकार छोटा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।