CID ने जोधपुर से 15 हजार किलो नकली घी पकड़ा, जानिए कैसे कर रहे थे तैयार

मार्केट फू़ड आइटम दिनदहाड़े बिक रहा है। जो कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है। राजस्थान की सीआईडी क्राइम ने जोधपुर में एक फैक्ट्री में छापा मारकर 15 हजार लीटर नकली घी पकड़ा है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 26, 2024 12:25 PM IST

जोधपुर. पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर जिले के बोरानाडा थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में छापा मार करीब 15000 किलोग्राम नकली मिल्क क्रीम व पॉम ऑयल पकड़ा है। इस कार्रवाई में थाना विवेक विहार टीम एवं डीएफओ जोधपुर की टीम भी शामिल थी। गुरुवार शाम से चली यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह तक चली।

सीआईडी ने ऐसे किया नकली घी का खुलासा

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि जोधपुर के बोरानाडा थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित घी निर्माण करने वाली एक फैक्ट्री में मिलावट कर नकली घी बनाने की सूचना क्राइम ब्रान्च की इस टीम को मुखबिर से मिलने पर टीम ने सूचना को विकसित कर डीएफओ जोधपुर, एसएचओ विवेक विहार व थाना बोरानाडा को अवगत कराया।

बदबूदार घी व मिल्क क्रीम हो रहा था पैक

एडीजी ने बताया कि गुरुवार को धेनुश्री फूड प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री में छापा मारा गया। मौके पर धनुश्री फूड प्रोडक्ट व भारत फूड प्रोडक्ट नाम से करीब 7500 किलोग्राम घी व 8000 किलोग्राम पॉम ऑयल व मिल्क क्रीम बरामद हुआ। इसमें से बदबू आने के कारण रसद विभाग की टीम द्वारा नकली होने की आशंका जताई गई। जिसके जांच हेतु सैंपल लिए जाकर सारा सामान जप्त किया गया। मौके पर मिले बदबूदार घी व मिल्क क्रीम को रसद विभाग की टीम के सहयोग से नष्ट कराया गया।

एक ही सीरीज की नंबर प्लेट के चार ट्रक मिले

फैक्ट्री में दबिश के दौरान पुलिस टीम को सात ट्रक टैंकर मौके पर खड़े मिले। इनमें से 4 ट्रकों पर एक ही सीरीज के नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके संबंध में भी जांच की जा रही है। रसद विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस टीम ने प्लानिंग के तहत दिया अंजाम

नकली घी की फैक्ट्री के खुलासे में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश की विशेष भूमिका एवं कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। कार्रवाई में एसएचओ विवेक विहार जोधपुर मय टीम व रसद विभाग की टीम भी शामिल थी।

 

Share this article
click me!