राजस्थान में CM गहलोत ने कौन सी घोषणा, जिससे खुश हो गए मजदूर से कर्मचारी तक

Published : Aug 29, 2023, 09:18 AM ISTUpdated : Aug 29, 2023, 10:02 AM IST
CM Ashok Gehlot big announcement

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री रोजाना कई बड़े ऐलान कर रहे हैं, ताकि जनता को खुश कर उनसे वोट हासिल कर सकें। अब कर्मचारी या उनके परिवार को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की बात कही है।

जयपुर. राजस्थान में इस चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक के बाद एक नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। फिर चाहे बात नए जिले और संभाग बनाने की हो या फिर महिलाओं को फ्री स्माटफोन देने या फिर अन्नपूर्णा फूड पैकेट देने की। सीएम हर तरीके की घोषणा करके केवल एक ही प्लान में लगे हुए हैं कि कैसे भी करके उनकी सरकार रिपीट हो। बकायदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद लगातार प्रदेश की जनता से बातचीत कर और प्रदेश के अलग-अलग इलाके के दौरे करके जनता का मन जानने में लगे हुए हैं।

26 रुपए प्रतिदिन मजदूरों की बढ़ेगी अब मजदूरी

इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में एक बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इएसआई यानी कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जुड़े या फिर रजिस्टर्ड हुए कर्मचारियों और उनके परिवारों को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की बात कही है। सीएम अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने न्यूनतम मजदूरी 26 रुपए प्रतिदिन बढ़ने का ऐलान किया है।

क्या है राजस्थान की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

आपको बता दे कि राजस्थान में पहले जहां चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत केवल 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाता था उसे बढ़ाकर 25 लाख किया गया। अब प्रदेश में करीब 1.44 करोड़ परिवारों को उसका लाभ मिल रहा है। अब इएसआई में पंजीकृत लोगों और उनके आश्रित परिजनों को इसका लाभ मिलेगा तो करीब 51.85 लाख लोग इस योजना के पात्र और हो जाएंगे।

अशोक गहलोत ने राजस्थान में कर्मचारियों के लिए किया ऐलान

वहीं राजनीतिक जानकारों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बार चुनाव से पहले हर वर्ग के लिए अलग-अलग घोषणाएं कर रहे हैं इस घोषणा का सीधा लाभ कर्मचारी वर्ग को मिलेगा। आपको बता दे कि इससे पहले ओपीएस लागू करके राजस्थान के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी थी जिसके बाद अब सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में कर्मचारी वर्ग के लिए इस बड़ी घोषणा का और सहारा लिया है, हालांकि अब देखने वाली बात की है होगी कि आखिर यह घोषणा ग्राउंड पर कब तक आ पाती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी