सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- मैं सीएम नहीं बनना चाहता पर ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही, पायलट के लिए कही ये बात

Published : Oct 19, 2023, 03:53 PM ISTUpdated : Oct 19, 2023, 04:09 PM IST
ashok gehlot 0

सार

राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में सीएम गहलोत के बड़े बयान भी सामने आ रहे हैं। गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही पायलट को लेकर भी बयान दिया है। गहलोत ने कहा कि पायलट मेरे साथ तो टेंशन की बात नहीं।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोई सभा में शामिल हों और ऐसा बयान न दें जो विरोधियों के होश उड़ा दे ऐसा तो हो नहीं सकता है। आज दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसा बयान दे दिया जिसने बता दिया कि राजस्थान में अगर कांग्रेस जीती है तो मुख्यमंत्री कौन बन रहा है। उन्होंने सचिन पायलट को लेकर भी फिर से बयान दे डाला, हालांकि अबकी बार जो बयान दिया है वह जनता को पसंद आ सकता है।

कांग्रेस जल्द ही टिकट जारी करेगा
दरअसल आज दोपहर में दिल्ली में कांग्रेस हेड क्वार्टर में कांग्रेसी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजस्थान में टिकट को लेकर बयान दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही टिकट जारी होने वाले हैं।

मैं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था
उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था, लेकिन इस सीट ने मुझे खींच लिया। अब मैं इसे छोड़ना चाहता हूं, लेकिन यह सीट मुझे नहीं छोड़ रही है और शायद आगे भी नहीं छोड़े। मुख्यमंत्री का यह बयान उन लोगों के लिए हैरान करने वाला बयान हो सकता है जो राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। 

पायलट के लिए गहलोत का बड़ा बयान
सीएम ने सचिन पायलट के लिए भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पायलट‌ के तमाम टिकट क्लियर हो रहे हैं। पायलट जो चाहते हैं वह उन्हें मिल रहा है। पायलट मेरे साथ हैं। इसलिए कोई टेंशन वाली बात नहीं है।राजस्थान में सरकार रिपीट होगी।

गहलोत बोले- मैं पीएम मोदी से बड़ा फकीर
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत भाजपा के कुछ नेताओं को लेकर भी बयान दिया। मोदी के लिए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को फकीर बताते हैं जबकि उनसे बड़ा फकीर मैं हूं।‌ वह सिर्फ बातें करते हैं।

पढ़ें सीएम गहलोत ने बताया कैसे होगा राजस्थान में टिकट का बंटवारा, यहां देखें

वसुंधरा के लिए गहलोत का बयान
गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे की जो स्थिति भाजपा ने कर रखी है, वह सही नहीं है। मेरे कारण वसुंधरा राजे को किसी तरह की कोई सजा न मिले, मैं यही चाहता हूं। सीएम ने कहा कि जब भैरव सिंह शेखावत सरकार में थे और वह अपना इलाज करने के लिए अमेरिका चले गए थे तो सरकार गिराने के लिए कुछ लोग मेरे पास आए थे। उन्होंने मेरा सहयोग मांगा था। लेकिन मैं उनका सहयोग नहीं किया था। मैंने भाजपा की सरकार को बचाया था।

केंद्रीय एजेंसी के लिए गहलोत ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद ईडी, इनकम टैक्स और अन्य सरकारी विभाग कांग्रेस के नेताओं के ठिकानों पर छापे मार रहे हैं और बेवजह का माहौल बना रहे हैं। इसका सीधा मतलब यही है कि सरकार की एजेंसियां सिर्फ एक पार्टी को ही टारगेट कर रही हैं और उनका दुरुपयोग किया जा रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर