CM अशोक गहलोत को आया इतना गुस्सा, बीच सभा में फेंक दिया माइक, देखिए Video

Published : Jun 03, 2023, 12:45 PM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 01:13 PM IST
CM Ashok Gehlot

सार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ताबड़तोड़ सभाएं और बैठक कर रहे हैं। इसी  दौरान वह बाड़मेर में जनता के बीच पहुंचे। तभी बात करते हुए सीएम को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने भीड़ के सामने माइक फेंक दिया।

बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बाकी है। इसी बीच अभिनेता ग्राउंड में जाकर अपने इलाकों में लोगों से बातचीत करना शुरू कर चुके हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद भी राजस्थान में जनता के मन को जानने में लगे हुए हैं। लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक ऐसा वाक्य हुआ कि सीएम अशोक गहलोत गुस्से में आ गए और भरी सभा में माइक को फेंक दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है फोन मेरा इतना ही नहीं जब सीएम का बोलते समय माइक खराब हुआ तो कलेक्टर ने दूसरा माइक भी दे दिया।

बाड़मेर में महिलाओं से जब बात कर रहे थे सीएम गहलोत

दरअसल सीएम अशोक गहलोत ने बाड़मेर की सर्किट हाउस में महिलाओं से संवाद किया। इसी दौरान एक बार पहले तो बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत का माइक खराब हो गया। गुस्से में आकर उन्होंने माइक को सामने फेंक दिया। हालांकि इसी दौरान दूसरे माइक की व्यवस्था हुई जो वहां मौजूद कलेक्टर नहीं सीएम अशोक गहलोत को पकड़ा दिया। लेकिन वहां नियम से बातचीत कर रही महिलाओं के पीछे कुछ अनावश्यक लोग खड़े थे। इस बात पर सीएम अशोक गहलोत को दोबारा गुस्सा आ गया और उन्होंने कलेक्टर और एसपी को आवाज लगाई। सीएम अशोक गहलोत ने तो यह तक कह दिया कि यहां एसपी कलेक्टर कहां गए दोनों एक जैसे हैं।

सीएम गहलोत ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन खाई आइसक्रीम

वही सीएम से संवाद के दौरान महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 15% बढ़ाने की बात पर सीएम का आभार जताया। वही संवाद के बाद सीएम अशोक गहलोत ने बाड़मेर में ही रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान पर आइसक्रीम खाई। इस दौरान उनके साथ बाड़मेर विधायक मेवाराम और बायतु विधायक हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। दौरान युवाओं में सीएम अशोक गहलोत के साथ सेल्फी लेने को लेकर होड मची रही।

देखिए सीएम अशोक गहलोत का वो वीडियो

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी