प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले आज सीएम गहलोत ने जोधपुर का दौरा किया। इस दौरान सीएम ने संजीवनी क्रेडिट कॉऑपरेटिव सोसायटी मामले में कहा कि पीड़ित निवेशकों के पैसे वापस मिल जाएं तो वे जेल जाने को भी तैयार हैं।
जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह जयपुर में बड़ी सभा को संबोधित करने वाले हैं। राजस्थान भाजपा की ओर से शुरू की गई परिवर्तन यात्राओं का आज अंत हो गया है और इस कार्यक्रम के समापन समारोह पर पीएम मोदी जयपुर आ रहे हैं। पांच लाख से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं को आज पीएम मोदी जयपुर के मानसरोवर स्थित मैदान में संबोधित करेंगे।
संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी पर ये बोले सीएम गहलोत
सीएम गहलोत भी अपने गृह नगर यानि जोधपुर जिले के दौरे पर हैं और करीब दो सौ करोड़ रुपए की सरकारी योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि अगर संजीवनी क्रेडिट कॉऑपरेटिव सोसायटी केस में फंसे गरीबों को न्याय मिलता है तो वे जेल जाने को भी तैयार हैं।
पढ़ें सीएम गहलोत के करीबी मंत्री धोखाधड़ी के केस में फंसे, माइंस कारोबारी ने दर्ज कराया मुकदमा
एक लाख करोड़ के फ्रॉड से जुड़ा मामला
यह सारा मामला एक लाख करोड़ रुपए के फ्रॉड से जुड़ा हुआ है। जोधपुर के रहने वाले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा था कि जिस सोयायटी में लोगों ने अपने पैसे निवेश किए उसे मंत्री की कपंनियों में लगा दिया गया और अब वह यह पैसा डकार गए।
शेखावत ने गहलोत पर किया है मानहानि का मुद्दा
दोनों नेताओं में इस मामले में पहले भी काफी विवाद हुआ जिसके बाद गजेन्द्र सिंह ने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि और बदनाम करने का केस ठोक दिया था। उस केस में भी सुनवाई चल रही है। हालांकि गहलोत ने कहा है कि यदि इस मामले में पीड़तों के पैसे वापस मिल जाएं तो वह जेल जाने को भी तैयार हैं। कंपनी के अधिकतर पदाधिकारी जेल जाकर जमानत पर बाहर भी आ चुके हैं, लेकिन अभी भी निवेशकों को उनका पैसा नहीं मिला है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा घोटाला है।