आखिर ऐसा क्या हुआ, अचानक अक्षय कुमार राजस्थान के मुख्यमंत्री मिलने पहुंचे जयपुर

Published : Nov 27, 2025, 06:15 PM IST
Bhajanlal Sharma with actor Akshay Kumar

सार

CM Bhajanlal Sharma with Akshay Kumar : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अचानक राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और CM भजनलाल शर्मा से आधे घंटे तक मीटिंग की। इस बैठक को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। इसके बाद सीएम ने एक्टर  को यादगार तोहफो भी दिए।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज गुरुवार को अचानक अपने चार्टर विमान से जयपुर पहुंचे। जहां वह जयपुर एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा से सीक्रेट मीटिंग की। दोनों के बीच मुलाकात लगभग आधे घंटे चली। इसके बाद अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री ने सांगानेरी प्रिंट का ‘राधे–राधे’ लिखा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया। फिर राजस्थान शान ऊंट की आकृति वाली पारंपरिक राजस्थानी कलाकृति भेंट की।

राजस्थान के सीएम ने अक्षय कुमार को दिया यादगार तोहफा

मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को सांगानेरी प्रिंट का ‘राधे–राधे’ लिखा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। ऊंट की आकृति वाली पारंपरिक राजस्थानी कलाकृति भेंट की। बैठक के दौरान राजस्थान में फिल्म शूटिंग, प्रमोशन और फिल्म उद्योग के विस्तार को लेकर सकारात्मक चर्चा करने की संभावनाएं बताई जा रही है।

अक्षय कुमार और सीएम के बीच हुई क्या बातचीत?

अचानक से अक्षय कुमार का मुंबई से जयपुर पहुंचना, वह भी सीधे मुख्यमंत्री निवास और यहां सीएम से बंद कमरे में मीटिंग फिर लौट बिना राजस्थान घूमे वापस चले जाना...दोनों की मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। फिल्म इंड्रस्ट्री से लेकर सियासत के गलियारों तक में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार ने सीएम के सामने राजस्थान में फिल्म सिटी स्थापित करने की बात रखी। एक्टर ने कहा-जयपुर से देश ही नहीं विदेश के लिए भी सीधी कनेक्टिविटी है। यहां अच्छे-अच्छे लोकेशन और बड़े बड़े होटल भी हैं। अगर यहां पर फिल्म सिटी बनती है तो इसका लाभ पूरे प्रदेश और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को मिलेगा। बॉलीवुड को कम खर्चे में फिल्म बनेगी और राज्य को भी इससे मुनाफा होगा।

मीटिंग के बाद सीएम ने कही ये बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स अकाउंट पर एक्टर के साथ फोटो शेयर भी की। साथ ही लिखा आज मुख्यमंत्री निवास पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों, वैभवशाली संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर चर्चा की।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी