राजस्थान पुलिस को आज मुख्यमंत्री गहलोत ने 100 हाईटेक गाड़ियां दी हैं। अलग-अलग जिलों के लिए ये गाड़ियां आज रवाना की गई हैं। अभी 400 और गाड़ियां पुलिस को दी जाएंगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान पुलिस को 100 हाईटेक गाड़ियां दी हैं। यह गाड़ियां पुलिस थानों को दी जा रही हैं। इन गाड़ियों की मदद से अब राजस्थान पुलिस किसी भी अपराध की सूचना पर तेज गति से मौके पर पहुंच सकेगी। फिलहाल मुख्यमंत्री गहलोत ने 100 गाड़ियां दी हैं, जल्द ही 400 और गाड़ियां भी राजस्थान पुलिस को उपलब्ध करा दी जाएंगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं गाड़ियां
इन गाड़ियों में अपराधियों और अपराध से लड़ने के लिए हाईटेक संसाधन भी हैं। साथ ही गाड़ी पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं जो एसपी ऑफिस से जुड़े हुए हैं। हर जिले में एसपी ऑफिस में इस तरह के रूम बने हैं जिनमें जिले के सीसीटीवी कनेक्ट किए गए हैं। इन्हें अभय कमांड सेंटर कहा जाता है।
पढ़ें गदर 2 फिल्म के हीरो ने राजस्थान पुलिस के बारे में ऐसा क्या लिखा जो वायरल हो गया
100 गाड़ियां अलग-अलग जिलों के लिए रवाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज 100 गाड़ियां अलग-अलग जिलों की पुलिस को दी है। इन्हें पुलिस मुख्यालय से रवाना किया गया है। इन गाड़ियों में मेडिकल सुविधा के साथ ही साइड कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस से बातचीत करने के लिए वायरलेस सेट हैं। हाईटेक हथियार हैं, हेलमेट हैं और अन्य आधुनिक संसाधन भी है।
पढ़ें कौन हैं कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह जिनकी मौत पर शोक में डूबी पुलिस
डीजीपी बोले अपराधियों को पकड़ने में मिलेगी मदद
डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि हमने कुछ समय पहले डायल 112 को लॉन्च किया था। आज से इसे शुरू कर दिया गया है। लोग अपने मोबाइल में डायल 112 एप डाउनलोड कर लेंगे तो पुलिस की उन तक पहुंच और ज्यादा आसान हो जाएगी। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि पहले किसी भी वारदात के बाद पुलिस को पहुंचने में करीबन 12 मिनट का औसत समय लगता था , लेकिन अब यह घटकर 6 से 7 मिनट हो जाएगा। सरकार की ओर से उपलब्ध इस गाड़ी से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को आसानी होगी।