अलवर के बहरोड़ में एक युवक ने अपने बर्थडे पर दोस्तों के लिए शराब पार्टी रखी। नागिन सॉन्ग पर सब डांस कर रहे थे तभी वहां कोबरा सांप आ गया। नशे में धुत युवक ने कोबरा को पकड़कर नाचना शुरू किया तो सांप ने डस लिया।
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में धुत युवक नागिन सॉन्ग पर काफी देर से डांस कर रहा था। नागिन गाने की धुन पर वह डांस कर रहा था कि अचानक कहीं से कोबरा सांप वहां आ गया। नशे में धुत शराबी युवक ने कोबरा सांप को हाथ में उठा लिया और मस्ती में झूमने लगा। इस पर सांप ने उसे डस लिया। युवक बेहोश होकर गिया। लोगों ने किसी तरह सांप को भगाया और फिर युवक को अस्पताल लेकर गए।
युवक ने बर्थडे पर रखी थी शराब पार्टी
अलवर में युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना अलवर जिले के बहरोड़ इलाके की है। यहां एक युवक ने अपने बर्थडे के दिन दोस्तों के लिए डीजे और शराब पार्टी रखी थी। इसी दौरान उसने खुद ने भी काफी शराब पी ली थी।
पढ़ें. किचन में खाना पका रही थी महिला, ओवन खोला तो निकला सांप...जानें फिर क्या हुआ
नागिन गाना बजने के दौरान निकला कोबरा
पार्टी में शामिल लोगों ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी दीपक मेघवाल के थी। शराब पीने के बाद सभी नागिन गाने पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान वहां कोबरा सांप निकल आया और वहां अफरातफरी मच गई। सभी जान बचाने के लिए भागे लेकिन नशे में धुत दीपक वहीं नाचता रहा। नाचते हुए उसने सांप को उठा लिया। इस सांप ने उसे काट लिया। मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि सांप का जहर अभी भी युवक के शरीर में है। ऐसे में उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर है।
पढ़ें. अजब-गजब: 3 सरकारी कर्मचारियों की नौकरी खा गया 8 फीट लंबा कोबरा, जानें क्या है पूरा मामला
राजस्थान में कोबरा सांप सबसे ज्यादा मेवात क्षेत्र में ही पाए जाते हैं। इनका जहर इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि डसने के बाद करीब 15 से 20 मिनट में शख्स की मौत हो जाती है।