राजस्थान में पुलिसवाला भी नहीं है सुरक्षितः दिनदहाड़े ASI का किडनैप, 2 घंटे तक पीटा-सड़क पर फेंका

राजस्थान के धौलपुर में एक एएसाई को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अहपहरण कर पीटा औऱ फिर चलती गाड़ी से फेंक दिया। एएसआई ने फोन कर खुद जानकारी दी तो पुलिस पहुंची और उनका मेडिकल कराया। 

धौलपुर। राजस्थान में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। दो दिन पहले दौसा जिले में एक वाहन चोर ने पुलिसवाले को गोली मार दी। पुलिसकर्मी के सिर में गोली लगी और आज उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुरुवार रात पुलिस ने चोर को मुठभेड़ में गोली मारी और पकड़ लिया। देर रात धौलपुर जिले में भी पुलिस पर आफत आ गई। निहालगढ़ इलाके से एक पुलिसकर्मी का ही अपहरण हो गया। गैंगस्टर उसे गाड़ी में जबरन उठा ले गए और दो घंटे मारपीट करने के बाद उसे चलती गाड़ी से फेंककर भाग गए। 

एएसआई को ड्यूटी से लौटते वक्त स्कॉर्पयों में खींचा
दरअसल कल रात निहालगंज थाने के एएसआई रविन्द्र कुमार ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे। इस दौरान किसी का फोन आया। फोन आने के कुछ देर के बाद एक र्स्कोपियो तेजी से वहां आई और उसमें से निकले बदमाश एएसआई का गाड़ी में खींच ले गए। बदमाशों ने गाड़ी को आगरा-ग्वालियर हाईवे पर दौड़ा दिया। घटना के बाद किसी ने सूचना पुलिस को दी तो नाकाबंदी शुरू की गई।

Latest Videos

पढ़ें. दौसा में बाइक चोरों ने दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

दो घंटे तक गाड़ी में लेकर करते रहे मारपीट
करीब दो घंटे तक एएसआई से गाड़ी में ही मारपीट करने के बाद देर रात उसे एमपी के मुरैना इलाके में चलती गाड़ी से फेंक दिया गया। एएसआई ने अपने परिवार और पुलिस को इसकी सूचना दी तो उसे थाने लाया गया और फिर मेडिकल कराया गया। एएसआई से काफी मारपीट की गई है। मारपीट करने वालों के खिलाफ फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं मिली है। एएसआई भी ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। 

पढ़ें. भरतपुर में महिला को अगवा कर दो महीने तक गैंगरेप, कुछ दिन बाद दोस्तों को सौंपा, वहां भी लूटी गई अस्मत

पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद की
एएसआई के अपहरण और मारपीट के मामले में के बाद आज पुलिस ने सवेरे स्कोर्पियो को बरामद कर लिया है। अपहरण क्यों किया गया इसको लेकर जांच की जा रही है। गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है इसका पता लगाकर ओनर को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts