राजस्थान में चुनाव से पहले बिगड़ा इस विधायक का खेल, गैंगरेप में जाना होगा बेटे को जेल

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा को सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया है। कोर्ट का आदेश से चुनावी माहौल में विधायक की चिंता बढ़ गई है।

जयपुर। राजस्थान में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। हर नेता जनते के सामने अपनी साफ सुथरी छवि का दिखाने के लिए जतन कर रहा है लेकिन इसी बीच एक विधायक का खेल बिगड़ गया है। कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा को रेप केस में सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। विधायक के बेटे दीपक मीणा को अब जेल जाना होगा। दीपक मीणा को दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2021 में विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा सहित दो अन्य लोगों के 15 साल की लड़की से गैंगरेप के मामले में जमानत रद्द कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जमानत देने के लिए हाईकोर्ट के आदेश को भी रद्द कर दिया है।

Latest Videos

पढ़ें. कौन हैं विधायक सुरेश सिंह रावत जिन पर लगे ये गंभीर आरोप

मामले में कोर्ट का कहना है कि वह जमानत पर बाहर रहते हैं तो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए जमानत याचिका को रद्द किया गया है। साथ ही विधायक पुत्र और उसके दोनों साथियों को दो हफ्ते में सरेंडर करने का समय दिया गया है। इस मामले में हाई कोर्ट ने जमानत के आदेश जारी कर दिए थे लेकिन फिर पीड़िता के चाचा ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

पढ़ें. कौन हैं विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पुलिस ने जिनपर दर्ज की FIR

इस मामले में विधायक के पुत्र दीपक मीणा को जनवरी 2023 में ही गिरफ्तार किया गया था। लेकिन फिर राजस्थान हाईकोर्ट ने मुकदमा पूरा होने में लगने वाले समय का हवाला देते हुए आरोपी को जमानत दे दी थी. इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh