राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, कलेक्टर ने 13 जनवरी तक घोषित की स्कूल की छुट्टी

राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप देखते हुए कलेक्टर ने 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड से बहुत राहत मिलेगी।

जयपुर.राजस्थान में लगातार शीतलहर का प्रकोप रहने के कारण प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। ताकि बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया है। अब 13 जनवरी तक बच्चों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

पहले 5 तक था अवकाश

Latest Videos

राजस्थान में पहले शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक था। लेकिन प्रदेश में लगातार ठंड का कहर जारी रहने और शीतलहर चलने के कारण इस आदेश में बड़ा परिवर्तन करते हुए शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी 2024 तक घोषित कर दिया है।

सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में छुट्टी

जयपुर कलेक्टर द्वारा ये आदेश 4 जनवरी शाम को जारी किया है। जिसमें बताया गया कि जयपुर के सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के लिए 6 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।

शिक्षकों को जाना पड़ेगा, परीक्षा भी होगी

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि शीतकालीन अवकाश सिर्फ बच्चों के लिए रहेगा। शिक्षकों और कोई परीक्षा हो रही है। तो उसका समय यथावत रहेगा। यानी शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी। इसी के साथ कोई परीक्षाएं हो रही है। तो वह निर्धारित समय पर ही होगी। ये अवकाश सिर्फ बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi