20 सेकेंड-17 गोलियां...करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव की हत्या के बाद सुलगा राजस्थान, शहर बंद-राज्यपाल ने DGP को बुलाया

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल शुरु हो गया है। लोग सड़क पर उतर आगजनी करने लगे हैं। धरना दिया जा रहा है, वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। शहरों को बंद करने की चेतावनी दी है।

जयपुर. 05 दिसंबर 2023 के दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई। मंगलवार दोपहर श्री राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुए इस हत्या कांड के बाद जयपुर शहर ही नहीं, आसपास के कई शहरों में बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है।‌ जयपुर के जिस अस्पताल में सुखदेव सिंह ने आखिरी सांस ली, उसके बाहर समर्थकों ने प्रदर्शन किया, आगजनी की और बस में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। सीकर शहर बंद कर दिया गया है। घटना के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी उमेश मिश्रा को तलब कर लिया है। 

सुखदेव गोगामेंड़ी पर 20 सेकंड में बरसाईं 17 गोलियां

Latest Videos

दरअसल. मंगलवार दोपहर राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई। तीन हत्यारों ने सुखदेव के साथ पहले कुछ मिनट तक बातचीत की, उसके बाद उन्होंने 20 सेकंड के अंदर 17 गोलियां चला डालीं। इस हत्याकांड में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को मिले मर्डर के सीसीटीवी

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने कहा- हमारे पास फुटेज हैं। हमारे पास हत्यारों की काफी ज्यादा जानकारी है। हम इस केस को बहुत जल्द क्लोज करने की कोशिश कर रहे हैं।‌ इन सब के बीच इस हत्याकांड की जिम्मेदारी राजस्थान ही नहीं, कई राज्यों में वांटेड गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल करके इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

सुखदेव की हत्या करने आए हमलावर कौन?

दरअसल, सुखदेव सिंह अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान स्कॉर्पियो से कुछ लोग आए, उनमें नवीन नाम का एक व्यक्ति भी था।‌ वह जयपुर में कपड़े का कारोबार करता था।‌ हत्यारे नवीन को अपने साथ एक माध्यम बनाकर लाया था। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नवीन और सुखदेव आपस में एक दूसरे को जानते थे, इसलिए सुखदेव सिंह गोगामेडी की सिक्योरिटी ने नवीन और उसके साथ आए लोगों की तलाशी नहीं ली।

सुखदेव के साथ सोफे पर बैठे और कर दिया शूट

घर के गेस्ट रूम में कुछ देर बैठने के बाद हत्यारे उठे और उन्होंने ऑटोमेटिक रिवाल्वर से सुखदेव सिंह पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया। हत्यारों के साथ नवीन नाम का जो व्यक्ति आया था, उसने हत्यारों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसे भी कई गोलियां। नवीन और सुखदेव को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद हत्यारे पैदल ही घर से फरार हो गए।

एक स्कूटर सवार को भी मारी गोली

सुखदेव सिंह के घर के नजदीक गली में घुसने के बाद हत्यारे ने एक स्कूटर सवार को निशाना बनाया। गन पॉइंट पर उसे स्कूटर छीना, उसने विरोध किया तो उसे भी गोली मार दी, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका स्कूटर छीनने के बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए।

जयपुर से लेकर सीकर तक बवाल

सोशल मीडिया पर जब इस घटना के वीडियो और फुटेज सामने आए तो जयपुर शहर में हंगामा होना शुरू हो गया। धीरे-धीरे जयपुर, सीकर, बारां, चूरू नागौर समेत कई शहरों से आगजनी की खबरें सामने आने लगी। जयपुर में फिलहाल ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई है।‌ राजपूत समाज से जुड़े हुए कई अन्य संगठनों ने कल पूरे राजस्थान को बंद करने का आह्वान किया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts