राजस्थान में धार्मिक यात्रा पर पथराव: एक युवक की मौत के बाद कर्फ्यू के हालत...धारा-144 लागू

Published : Mar 20, 2024, 05:35 PM IST
Communal Violence in Chittorgarh

सार

यूपी बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण है, इसी बीच राजस्थान में भी बवाल हो गया, जहां चित्तौडगढ़ जिले में मंगलवार रात धार्मिक जूलूस पर समाज विशेष के युवकों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत भी हो गई।

जयपुर. उत्तर प्रदेश में देर शाम दो बच्चों की हत्या कर देने वाले आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया। लेकिन इस घटना के बाद अब कानून बंदोबस्त को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है ताकि माहौल खराब नहीं हो। लेकिन यूपी की घटना के कुछ देर बाद ही राजस्थान में भी बवाल हुआ है। राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में मंगलवार रात धार्मिक जूलूस पर समाज विशेष के युवकों ने पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव और तोड़फोड़ की घटना के बाद एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे। हालात काबू करने की कोशिश की। देर रात कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज सवेरे हालात जैसे तैसे काबू किए गए लेकिन दोपहर से पहले इस मामले में एक युवक की मौत हो गई ।

इलाके में कर्फ्यू से हालात- 144 लगाई गई

मृतक के परिवार ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है । माहौल खराब नहीं हो इसलिए इलाके में कर्फ्यू से हालात हैं, और पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिन समाज विशेष के लोगों पर पथराव करने का आरोप लगाया गया है , उनकी तलाश की जा रही है। पूरा घटनाक्रम राशमी थाना इलाके का है। मौके पर कपासन एमएलए भी पहुंचे।

दूसरे समुदाय की महिलाएं धार्मिक जुलूस के आगे हो गईं खड़ी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर दशमी को शहर से होकर एक धार्मिक जूलूस निकलता है, जिसे बेवाण कहा जाता है। यह ठीक उसी तरह से निकलता है जिस तरह से उज्जैन के महाकाल का जूलूस निकाला जाता है। कल रात भी इसी तरह से जूलूस निकाला जा रहा था। लेकिन राशमी थाना इलाके में एक गली में आकर जूलूस रोक दिया गया। समाज विशेष के महिलाओं ने जुलूस आगे नहीं बढ़ने दिया। उनमें से एक युवक ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा और सिर फोड़ दिया। उसके बाद छतों पर जाकर जमकर पथराव कर ड़ाला। इस पथराव में दस से ज्यादा लोग घायल हैं।

पत्थरबाजी में युवक हो गई मौत

पत्थरबाजी में 50 साल के श्यामलाल छिपा के सिर में पत्थर लगा। वह बेहोश हो गए, परिवार के लोग घर लेकर पहुंचे । बाद में श्यामलाल को भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया। लेकिन आज उनकी मौत हो गई। इस घटनाक्रम में पुलिस ने देर रात से आज दोपहर तक करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

मौके पर तैनात पूरे जिले की पुलिस

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि फिलहाल हालात काबू में हैं। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है। इसके अलावा एसटीएसफ की एक टुकड़ी को जिला मुख्यालय से भी बुलाया गया है और यहां तैनात किया गया है। हालात फिलहाल काबू में कर लिए गए हैं। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी