
जयपुर. Rajasthan border area Latest updates : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का सबसे ज्यादा असर राजस्थान पर पड़ रहा है, क्योंकि राजस्थान और पाकिस्तान करीब एक हजार किलोमीटर से भी ज्यादा बॉर्डर शेयर करता है। ऐसे में सीमा से सटे हुए सभी जिलों के बारे में सीएम भजन लाल शर्मा लगातार अपडेट ले रहे हैं और जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश भी जारी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला जोधपुर का है। जोधपुर में कल रात बारह बजे से आज तड़के चार बजे तक टोटल ब्लेक आउट रखा गया, इसके अलावा मेडिकल ग्राउंड पर भी कई बदलाव किए जा रहे हैं।
जोधपुर के सभी अस्पताल, खास तौर पर सरकारी.... अलर्ट मोड पर हैं। जिले के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश देने के साथ ही करीब पांच सौ से भी ज्यादा बैड तैयार रखने को कहा गया है। इसके अलावा दवाईयां, पट्टियां और मेडिकल उपकरण का स्टॉक पूरा रखने के लिए भी कहा गया है। वहीं डॉक्टर्स और अधिकतर स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त रखने के लिए भी कहा गया है। यहां तक की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जोधपुर ने कलेक्टर को लैटर लिखकर मेडिकल इमरजेंसी टास्क फोर्स रखने के बारे में बात की है।
उल्लेखनीय है जोधपुर में भी आगामी आदेशों तक स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है। हांलाकि स्कूल स्टाफ को बुलाया गया है। सीएम ने अलग से निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कल शाम को बैठक के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए दस प्वाइंट की गाइडलाइन तैयार की है। इसे सही तरीके से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।