CM भजनलाल का एक फैसला? जिससे राजस्थान में हो गया बवाल, सड़कें थमीं-रोकी ट्रेनें

Published : Dec 30, 2024, 11:51 AM IST
Uproar in Rajasthan

सार

राजस्थान में 9 नए जिलों को निरस्त करने के फैसले के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। नीमकाथाना में ट्रेन रोकने और बाजार बंद करने की चेतावनी दी गई है, जबकि सांचौर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है।

जयपुर. शनिवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 9 नए जिले और 3 संभाग को निरस्त करने का फैसला किया गया। इस मामले को लेकर प्रदेशभर में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। कहीं मार्केट बंद है तो कहीं लोग रास्तों को जाम कर रहे हैं। आज भी प्रदेश में कहीं ट्रेन रोकने की चेतावनी दी गई है तो कहीं पर मार्केट बंद रखने का आह्वान किया गया है।

ट्रेन रोकने की दी गई चेतावनी…

नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में आज यहां पर जगह.जगह विरोध प्रदर्शन होगा। यहां नीमकाथाना जिला संघर्ष समिति के द्वारा ट्रेन रोकने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही आज से यहां पर अनिश्चितकाल के लिए मार्केट बंद रखने का निर्णय किया गया है।

महापड़ाव की चेतावनी दी…

वही सांचौर जिले को निरस्त करने के विरोध में आज पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कलेक्ट्रेट के आगे महापड़ाव की चेतावनी दी है। महापड़ाव को तब तक जारी रखने की बात की गई है जब तक कि सरकार जिले को निरस्त करने का फैसला वापस नहीं लेती है।

राजस्थान में इस नेशनल हाईवे को किया जाम

इससे पहले रविवार को नीमकाथाना में जगह.जगह प्रदर्शन हुए। इसके साथ ही अनूपगढ़ में नेशनल हाईवे संख्या 911 को जाम किया गया। हालांकि अब तक प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने विरोध करना शुरू नहीं किया है। क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस के द्वारा 7 दिन के शोक की घोषणा की गई थी। लेकिन अब 1 जनवरी से कांग्रेस भी सरकार के इस फैसले को लेकर आमजन के साथ सड़कों पर उतरेगी। जिससे जिलों और संभाग को निरस्त करने के विरोध में जनआंदोलन और भी तेज हो सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद