राजस्थान में बढ़ा कोराना का खतरा: जयपुर में मौत...सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Published : May 26, 2025, 01:47 PM IST
corona patient dies in jaipur

सार

corona covid positive cases : राजस्थान में कोरोना फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। जयपुर में एक मौत के बाद हड़कंप, एक्टिव केस बढ़कर 15 हुए। स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने की सलाह दी है।

corona covid positive cases : राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर सिर उठाने लगा है। जयपुर में रविवार (26 मई) को एक कोविड मरीज की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन कोविड संक्रमण की पुष्टि ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है।

राजस्थान में 15 मरीज हुए कोरोना पॉजिटिव

राजधानी जयपुर में आज 4 नए केस सामने आए हैं, जिससे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 15 हो गई है। यह संख्या भले ही कम लगे, लेकिन अचानक बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है। खास बात यह है कि संक्रमितों में एक दो महीने की बच्ची भी शामिल है, जिसे जोधपुर AIIMS के एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान सरकार ने जारी की गाइडलाइऩ

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के फैलते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दी है। साथ ही, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने की सख्त सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच करवाएं, मास्क पहनें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें। कोविड चाहे जितना भी हल्का हो, लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

भारत में फैल रहा JN-1 वेरिएंट

विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल भारत में फैल रहा JN.1 वेरिएंट ज्यादा घातक नहीं है। यह ओमिक्रॉन की एक उप-प्रजाति है, जो तेजी से फैल सकती है लेकिन गंभीर लक्षण कम पैदा करती है। फिर भी बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए यह वेरिएंट जोखिम भरा हो सकता है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया