कपल की शादी का ऐसा अनोखा कार्ड, एक बार जो देखे वो देखता ही रह जाए...

सीकर में एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें भगवान गणेश की जगह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर है। परिवार का कहना है कि युवा पीढ़ी महापुरुषों को भूल रही है, इसलिए यह कदम उठाया गया।

सीकर. राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों में न केवल शादी को खास बनाने के लिए अच्छा खाना और सजावट करते हैं बल्कि महंगे-महंगे कार्ड भी छपवाते हैं। लेकिन इन दिनों राजस्थान में शादी का एक सामान्य सा कार्ड काफी ज्यादा चर्चा में है। जिसकी पूरे राजस्थान में काफी चर्चा हो रही है।

कार्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो

अमूमन शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की फोटो होती है लेकिन राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के पचार गांव के रहने वाले लक्ष्मण राव मुंडोतिया की बेटी निशा की शादी के कार्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो है। हालांकि इसके पहले देश में कई लोगों ने शादी के कार्ड पर डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो छपवाई थी। लेकिन संभवतया राजस्थान का यह पहला मामला है।

Latest Videos

जानिए क्या है इस कार्ड को छपवाने का मुख्य उद्देश्य

निशा के भाई विक्की बताते हैं कि उनका इस कार्ड को छपवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान में युवा पीढ़ी महापुरुषों को भूलती जा रही है। लेकिन जब ऐसे कार्ड घरों में पहुंचेंगे तो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमेशा लोगों के लिए प्रासंगिक रहेंगे। आज अंबेडकर की वजह से ही दलित और महिलाओं का जीवन स्तर सुधरा है।

दुल्हन खुद घोड़ी पर सवार होकर निकलेगी

विक्की ने बताया कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है। 13 फरवरी को उनकी बहन निशा की शादी होगी। लेकिन इस शादी के पहले वह गांव में अपनी बहन को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ उसकी बिंदौरी भी निकालेंगे। जिसमें काफी ग्रामीण शामिल होंगे। विक्की ने बताया कि निशा की बारात झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी इलाके से आएगी। निशा की शादी राजकुमार से होगी। दोनों ही ग्रेजुएट है, वर्तमान में राजकुमार प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। वहीं दुल्हन के पिता लक्ष्मणराम विदेश में मजदूरी का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल की वजह से 17 साल की लड़की की मौत, जयपुर की ये घटना करती है सबको अलर्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती