कपल की शादी का ऐसा अनोखा कार्ड, एक बार जो देखे वो देखता ही रह जाए...

Published : Feb 06, 2025, 10:18 AM IST
unique wedding card

सार

सीकर में एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें भगवान गणेश की जगह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर है। परिवार का कहना है कि युवा पीढ़ी महापुरुषों को भूल रही है, इसलिए यह कदम उठाया गया।

सीकर. राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों में न केवल शादी को खास बनाने के लिए अच्छा खाना और सजावट करते हैं बल्कि महंगे-महंगे कार्ड भी छपवाते हैं। लेकिन इन दिनों राजस्थान में शादी का एक सामान्य सा कार्ड काफी ज्यादा चर्चा में है। जिसकी पूरे राजस्थान में काफी चर्चा हो रही है।

कार्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो

अमूमन शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की फोटो होती है लेकिन राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के पचार गांव के रहने वाले लक्ष्मण राव मुंडोतिया की बेटी निशा की शादी के कार्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो है। हालांकि इसके पहले देश में कई लोगों ने शादी के कार्ड पर डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो छपवाई थी। लेकिन संभवतया राजस्थान का यह पहला मामला है।

जानिए क्या है इस कार्ड को छपवाने का मुख्य उद्देश्य

निशा के भाई विक्की बताते हैं कि उनका इस कार्ड को छपवाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान में युवा पीढ़ी महापुरुषों को भूलती जा रही है। लेकिन जब ऐसे कार्ड घरों में पहुंचेंगे तो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमेशा लोगों के लिए प्रासंगिक रहेंगे। आज अंबेडकर की वजह से ही दलित और महिलाओं का जीवन स्तर सुधरा है।

दुल्हन खुद घोड़ी पर सवार होकर निकलेगी

विक्की ने बताया कि बेटी घर की लक्ष्मी होती है। 13 फरवरी को उनकी बहन निशा की शादी होगी। लेकिन इस शादी के पहले वह गांव में अपनी बहन को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ उसकी बिंदौरी भी निकालेंगे। जिसमें काफी ग्रामीण शामिल होंगे। विक्की ने बताया कि निशा की बारात झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी इलाके से आएगी। निशा की शादी राजकुमार से होगी। दोनों ही ग्रेजुएट है, वर्तमान में राजकुमार प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। वहीं दुल्हन के पिता लक्ष्मणराम विदेश में मजदूरी का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल की वजह से 17 साल की लड़की की मौत, जयपुर की ये घटना करती है सबको अलर्ट

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी