सनकी आशिक ने उस्तरे से रेता लेडी टीचर का गला, भाई मानती थी...पर युवक पर सवार था इश्क का भूत

एक तरफा इश्क में सिरफिरे आशिक ने लेडी टीचर की गला काटकर हत्या की थी। भाई का दोस्त होने के करण युवती उसे भाई की नजर से देखती थी लेकिन युवक उससे प्रेम संबंध रखना चाहता था। इनकार करने पर दी मौत। 

जयपुर। राजधानी जयपुर में रहने वाली 23 साल की ज्योति घर में आने वाले भाई के दोस्त किशन को अपना भाई जैसा ही मानती थी, लेकिन युवक के मन में कुछ और ही चल रहा था।‌ उसने ज्योति को अपनी गर्लफ्रेंड बनाने की कोशिश की तो उसने इनकार कर दिया। इस इनकार की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। किशन ने शेविंग करने वाले उस्तरे से ही ज्योति का गला रेत दिया।

दो दिन पहले खून से लछपथ मिले थे दोनों
जयपुर में 2 दिन पहले एक लड़का और लड़की खून से लथपथ मिले थे। उनके नजदीक हरियाणा नंबर की एक कार खड़ी थी। पास में शेविंग करने वाला उस्तरा भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने माना कि लड़के ने लड़की का गला काट दिया और उसके बाद खुद का गला काटने की कोशिश की। हालांकि युवक की जान नहीं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसे लड़के के खिलाफ ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Latest Videos

पिता कर रहे थे शादी की तैयारी
बेटी की मौत के बाद पिता बोले अभी वह सिर्फ 23 साल की थी। हम उसे लाल जोड़े में विदा करने की तैयारी कर रहे थे। उसके लिए रिश्ता तलाश कर रहे थे। हमें क्या पता था कि डोली की जगह खून से लथपथ बेटी का शव अपने हाथों में उठाना पड़ेगा। मामले में पिता ने युवक के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

पढ़ें सिरफिरा आशिक: पहले गर्लफ्रेंड की हत्या, फिर खुद का गला काटा...इतनी सी थी वजह

दो महीने पहले लगी थी टीचर की जॉब
सत्यनारायण सैनी ने पुलिस को बताया कि घर में अक्सर आने वाले बेटे के दोस्त किशन ने बेटी को जान से मार दिया। किसी को नहीं पता था कि किशन ज्योति को मन ही मन पसंद करता है। 2 महीने पहले ही ज्योति की नजदीक के एक स्कूल में टीचर की जॉब लगी थी। ज्योति बहुत खुश थी और हम लोग जल्द ही उसे शादी करके विदा करने की तैयारी कर रहे थे। 

सूनसान इलाके में ले जाकर कर दी हत्या
दो दिन पहले किशन बेटी के स्कूल पहुंचा उसे अपनी कर से घर छोड़ने की बात कही। भाई का पुराना दोस्त होने के कारण ज्योति भी मान गई और कार में बैठ गई। बातचीत करते हुए वह ज्योति को सूनसान इलाके में ले गया और उस्तरे से गला रेत कर उसे मार दिया। उसने खुद की भी जान लेने की कोशिश की लेकिन बच गया। फिलहाल किशन एसएमएस अस्पताल में भर्ती है। ठीक होने के बाद उसे अपहरण और हत्या के केस में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक का अनोखा अभियान, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
'UP, बिहार और पूर्वांचल के लोगों से नफरत करती है BJP' Sanjay Singh ने किया सबसे बड़ा खुलासा
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025