क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत, पवेलियन में ही थम गईं सांसे

जोधपुर में क्रिकेट मैच के दौरान 40 वर्षीय नीरज अरोड़ा का हार्ट अटैक से निधन। शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटते समय हुआ हादसा। लीग रद्द।

 जयपुर (राजस्थान).  जयपुर में पिछले दिनों खेल मैदान पर ही एक क्रिकेटर की मौत के बाद अब दूसरा मामला जोधपुर शहर से सामने आया है। जोधपुर के गोशाला क्रीड़ा संगम मैदान में अरोड़ा खत्री सुपर लीग के दौरान क्रिकेट खेल रहे 40 वर्षीय नीरज अरोड़ा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। नीरज ने अपनी टीम एमएमसी क्लब की ओर से खेलते हुए 37 रनों की शानदार पारी खेली। आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा।

पवेलियन में ही कुर्सी पर बैठते ही निकले क्रिकेटर के प्राण

दरअसल पारी खेलने के बाद नीरज जब पवेलियन पहुंचे, तो उन्होंने कुर्सी पर बैठकर पानी मांगा। पानी पीने के बाद उन्होंने पास बैठे दोस्त सुशील से कहा यार सीने में दर्द हो रहा है आज तो, इस पर दोस्त ने नीरज को तुंरत कार में बिठाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले मैदान पर ही सांसे थम चुकी थी। नीरज को एक साल पहले भी दिल का दौरा पड़ा था। पता चला कि कार में बैठने के दौरान ही नीरज को एक बार उल्टी हुई और उसके बाद नीरज बेहोश हो गए। उनके दोस्तों और आयोजकों ने तुरंत सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

कौन थे यह क्रिकेटर नीरज अरोड़ा

नीरज अरोड़ा घासमंडी क्षेत्र में अपनी नमकीन की दुकान चलाते थे। वे अपनी मां के साथ रहते थे, जबकि उनकी दो बहनें विवाह के बाद अपने परिवारों में व्यस्त हैं। पिता के निधन के बाद नीरज ने दुकान का कारोबार संभाला था। क्रिकेट के प्रति उनका जुनून ऐसा था कि वे हर रविवार अपने दोस्तों के साथ खेलने जाते थे। नीरज के निधन के बाद अरोड़ा खत्री सुपर लीग को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया। लीग आयोजक रोहित अरोड़ा ने बताया कि नीरज का निधन उनके दोस्तों और परिवार के लिए गहरा आघात है। उनकी आखिरी पारी, जो उन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ खेली, अब हमेशा के लिए यादगार बन गई।

 

यह भी पढ़ें-क्रिकेटर की क्रिकेट खेलते-खेलते मौत, फील्डिंग करते वक्त थम गईं सांसें

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts